Home आज की अच्छी खबर स्वच्छ सर्वेक्षण 2023: राज्यों में महाराष्ट्र नंबर वन, शहरों में इंदौर पहला, देहरादून...

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023: राज्यों में महाराष्ट्र नंबर वन, शहरों में इंदौर पहला, देहरादून 68वें स्थान पर

0
SWACHH SURVEKSHAN 2023

DEVBHOOMI NEWS DESK: भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने केंद्र सरकार ने आज यानि गुरुवार को SWACHH SURVEKSHAN 2023 का परिणाम जारी कर दिया है। दिल्ली में भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने विभिन्न प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में लगातार सातवीं बार इंदौर पहले स्थान पर रहा। इस बार सूरत को भी इंदौर के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान मिला है। नवी मुंबई तीसरे, विशाखापट्‌टनम चौथे और भोपाल पांचवें नंबर पर रहा।

SWACHH SURVEKSHAN 2023
SWACHH SURVEKSHAN 2023

SWACHH SURVEKSHAN 2023 में उत्तराखंड

SWACHH SURVEKSHAN 2023 में देहरादून शहर को 68 वां स्थान मिला है। हरिद्वार को 176 नंबर मिला है। दिल्ली में भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल को नगर निगम देहरादून और नगर पालिका परिषद मुनि की रेती को स्वच्छता सर्वेक्षण में स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया। रुड़की 180, हल्द्वानी 211, ऋषिकेश 304, कोटद्वार 348, रुद्रपुर 417 वें नंबर पर रहा है।

ये भी पढिए-

LATEST CHAMOLI NEWS

चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को पद से हटाया गया, ये है वजह

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

Exit mobile version