Home उत्तरकाशी सहस्त्रताल में फंसे कर्नाटक के 22 ट्रैकर, नौ की मौत, 10 को...

सहस्त्रताल में फंसे कर्नाटक के 22 ट्रैकर, नौ की मौत, 10 को किया गया एयरलिफ्ट

0
SAHASTRATAL TREKKING TEAM ACCIDENT

DEVBHOOMI NEWS DESK: कर्नाटक से आया एक 22 लोगों का ट्रेकिंग दल उत्तरकाशी के सहस्त्रताल में भारी बर्फ और बारिश के कारण फंस गया था। (SAHASTRATAL TREKKING TEAM ACCIDENT) कर्नाटक ट्रेकिंग एसोसिएशन का ये दल भटवाड़ी मल्ला-सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल की ट्रेकिंग पर गया था। इस दल में से नौ ट्रेकरों मृत्यु होने की सूचना है। वहीं 13 ट्रेकर गंभीर रूप से बीमार बताए जा रहें हैं। वन विभाग और वायु सेना की एक संयुक्त टीम फिलहाल रेस्क्यू कामों में जुटी हुई है।

SAHASTRATAL TREKKING TEAM ACCIDENT
SAHASTRATAL TREKKING TEAM ACCIDENT
SAHASTRATAL TREKKING TEAM ACCIDENT: 10 ट्रैकरों को किया गया एयरलिफ्ट 

फिलहाल 10 ट्रैकरों को एसडीआरएफ टीम द्वारा सकुशल रेस्क्यू कर सहस्त्रधारा हेलीपैड पहुंचा दिया गया है। बता दें कि इस ट्रेकिंग दल ने पर्यटन और वन विभाग से 29 मई से 7 जून तक की ट्रैकिंग की अनुमति ली थी। लेकिन बीते मंगलवार को अंतिम पड़ाव से सहस्त्रताल पहुंचने के दौरान मौसम खराब होने से यह दल रास्ता भटक गया था। इसके बाद सम्बन्धित ट्रेकिंग एजेंसी ने जिला प्रसाशन को ट्रैकरों के फंसे होने की जानकारी दी। इसके बाद SDRF की 2 हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीमों को रवाना किया गया था। जिला प्रसाशन की मांग पर वायुसेना ने आज यानि बुधवार को लापता ट्रेकर्स की तलाश के लिए दो चेतक हेलीकॉप्टर अभियान में लगा दिए हैं।

ये भी पढिए-

ELECTION RESULT 2024

उत्तराखंड में बीजेपी की हैट्रिक, इतना रहा वोट प्रतिशत

घटना में मृतक ट्रैकर

सुजाता पत्नी विनायक निवासी बेंगलुरु (उम्र 52 साल), पद्मिनी हेगड़े पुत्री शैलजा हेगड़े (उम्र 35 साल), चित्रा पत्नी प्रवीण (उम्र 48 साल), सिंधु (उम्र 45 साल), वेकटेश प्रसाद नागराम (उम्र 52 साल), अनीता पत्नी रंगप्पा (उम्र 61 साल), आशा सुधाकर पत्नी सुधाकर (उम्र 72 साल), पद्मनाभन केपी (उम्र 50 साल), विनायक। (SAHASTRATAL TREKKING TEAM ACCIDENT)

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

Exit mobile version