देहरादून, ब्यूरो। भाजपा ने रुड़की के मेयर गौरव गोयल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण पार्टी से 6 वर्षो के लिए निष्कासित किया गया है। वह लगातार अनुशासनहीनता और निगम में पार्टी पार्षदों के साथ विवाद और पार्टी के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे थे।
उत्तराखंड भाजपा के मीडिया प्रभारी चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की ओर से पहले से ही मेयर गौरव गोयल से संबंधित शिकायतें मिल रही थी। पार्टी विरोधी गतिविधियों को देखते हुए उन्हें भाजपा से निष्कासित कर दिया गया है। रुड़की में भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई कहीं न कहीं प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के लिए भी नाक का सवाल बन चुका था। देखा जाए तो मदन कौशिक हरिद्वार से ही विधायक हैं और पूर्व में कैबिनेट मंत्री जी रहते हैं ऐसे में उनकी आपसी खींचतान सियासी गलियारों में चर्चाओं का विषय भी रहा।