जून से महंगा हो सकता है रोडवेज का सफ़र, जानिए क्या है कारण?

ROADWAYS FARE INCREASE

DEVBHOOMI NEWS DESK: देहरादून में आईएसबीटी से सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है, जून के पहले सप्ताह से किराया बढ़ने (ROADWAYS FARE INCREASE) की संभावना है। रोडवेज की बसों में किराया बढ़ने की तैयारी तकरीबन पूरी कर ली गई है। आईएसबीटी से चलने वाली बसों में अब पांच से दस रुपए तक बढ़ जाएगा।

ROADWAYS FARE INCREASE
ROADWAYS FARE INCREASE

ROADWAYS FARE INCREASE: आईएसबीटी में प्रवेश शुल्क बढ़ेगा

MDDA जून महीने से आईएसबीटी में प्रवेश शुल्क बढ़ाने वाला है। निगम द्वारा ये बढ़ हुआ शुल्क यात्रियों के किराया बढ़ोतरी से वसूल की जाएगा। बता दें कि एमडीडीए अभी तक प्रत्येक बस से आईएसबीटी में 145 रुपये पार्किंग शुल्क लेता था जो अब बढ़ाकर 240 रुपये हो जाएगा। छह जून से प्रवेश शुल्क बढ़ेगा जिसके बाद किराए में भी बढ़ोतरी हो सकती है।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज