Home स्पोर्ट्स Road Safety Series 2022: दून में होने वाले मैचों में थोड़ा बदलाव,...

Road Safety Series 2022: दून में होने वाले मैचों में थोड़ा बदलाव, जानें कब होगें मैच

0
Road Safety Series 2022 in dehradun

Road Safety Series 2022: सचिन तेंदुलकर के फैन्स को करना होगा थोड़ा और इंतजार, इस दिन खेलेंगे सचिन देहरादून के स्टेडियम में मैच।

Uttarakhand News Desk: देहरादून के रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार रोड सेफ्टी सीरीज खेली जाएगी (Road Safety Series 2022), जिसका क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मगर क्रिकेट दर्शकों का ये इंतजार थोड़ा और बढ़ने वाला है।

दरअसल रोड सेफ्टी सीरीज 2022 (Road Safety Series 2022) में भारतीय टीम की कप्तानी करने सचिन तेंदुलकर राजधानी देहरादून आने वाले थे, मगर कानपुर में बारिश होने के कारण भारतीय टीम अपने सभी मैच नही खेल पाई, जिसके कारण राजधानी देहरादून में होने वाले मैच टाले जा चुके हैं।

sachin tendulkar
Source: Social Media

आपको बता दें कि देहरादून में रोड सेफ्टी सीरीज 2022 (Road Safety Series 2022) के 6 मुकाबलों में पहला मैच भरतीय टीम का होने वाला है, मगर कानपुर में बारिश होने के कारण भारतीय टीम अपने पूरे मैच नही खेल पाई, जिसके कारण देहरादून में होने वाले मैचों को भी टाला जा चुका है। वहीं उत्तराखंड के लोगों को सचिन तेंदुलकर समेत युवराज सिंह, रैना, रॉस टेलर, ब्रायन लारा, शेल वॉटसन जैसे कई खिलाड़ियों का बेसब्री से इंतजार है।

ये भी पढ़े:
Chandigarh University News: 60 छात्राओं के नहाते वक्त वीडियो हुए वायरल

Road Safety Series 2022 की शुरुआत कहां से हुई?

रोड सेफ्टी सीरीज 2022 (Road Safety Series 2022) की शुरुआत 10 सितंबर को उत्तरप्रदेश के कानपुर से हो चुकी है। इसके साथ ही देहरादून में होने वाले 6 मैचों में से पहला मैच इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच होगा। आपको बता दें कि इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी सचिन तेंदुलकर करगें और इंग्लैंड लीजेंड्स की कप्तानी इयान बेल करगें।

देहरादून में कब शुरू होगी Road Safety Series 2022?

वहीं देहरादून में ये मैच आने वाली 21 सितंबर को होने वाले थे, मगर कानपुर में बारिश के चलते वहां होने वाले मैच पूरे नही खेले जा सके जिसके कारण देहरादून में 21 सितंबर से होने वाले मैच अब 22 सितंबर से शुरू होंगे। देहरादून के रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पांच दिन तक ये मैच चलेंगे, जिसमें भारत समेत 8 टीमों के बीच T-20 मैच खेले जाएंगे। इन मैचों में से 2 मैच इंडिया लीजेंड्स टीम के होंगे और इसके अलावा न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश व श्रीलंका के लीजेंड्स भी इन मैचों में खेलेंगे।

Source: Social Media

पहली बार रोड सेफ्टी सीरीज 2022 (Road Safety Series 2022) के देहरादून के रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने से उत्तराखंड के लोग काफी ज्यादा उत्सुक हैं।

ये भी पढ़े:
Group C Exam Uttarakhand: चुनाव मोड पर हो सकती है समूह ग की परिक्षा

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version