Home देश राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की चिंतन बैठक में शामिल होंगे संघ प्रमुख मोहन...

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की चिंतन बैठक में शामिल होंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, इन बिंदुओं पर होगी चर्चा

0
uttarakhand news

कल से सात दिनों तक चलने वाली है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की चिंतन बैठक, गंगा किनारे स्थित आरोवैली आश्रम में होगी बैठक

देहरादून ब्यूरो। राज्य में कल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की चिंतन बैठक प्रारंभ होने जा रही है। ये चिंतन बैठक 5 अप्रैल से 11 अप्रैल तक चलेगी। जो की रायवाला में गंगा किनारे स्थित आरोवैली आश्रम में विधिवत रूप से आयोजित की जाएगी। इस बैठक में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत आज शाम तक देहरादून पहुंचेंगे।

devbhoomi
devbhoomi

आपको बता दें कि स्वयंसेवक संघ की इस चिंतन बैठक में अगले 20 साल की कार्य योजना और राष्ट्र निर्माण की भूमिकाओं पर मंथन किया जाएगा। सात दिवसीय इस बैठक में कार्यों के विस्तार स्वावलंबन नई शिक्षा नीति पर्यावरण समेत विभिन्न विषयों से जुड़ी बातों पर चर्चा की जाएगी। सोमवार शाम यानी आज परिचयात्मक कार्यक्रम होगा। संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के साथ ही प्रांत के लगभग 75 प्रतिनिधि चिंतन बैठक में शामिल होगें। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष के अलावा विश्व हिंदू परिषद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समेत संघ से जुड़े विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि इस बैठक में समय समय पर प्रतिभाग करते रहेंगे।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here

Exit mobile version