Home देश राष्ट्रपति कोविंद दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तराखंड, सीएम-राज्यपाल ने किया वेलकम

राष्ट्रपति कोविंद दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तराखंड, सीएम-राज्यपाल ने किया वेलकम

0

आज राजधानी देहरादून और कल हरिद्वार में एक संस्था के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे मौजूद

देहरादून/हरिद्वार, ब्यूरो। देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द थोड़ी देर पहले देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। उनके उत्तराखंड आगमन पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत किया। जानकारी के अनुसार आज महामहिम राष्ट्रपति देहरादून में ही रहेंगे। एक दिन बाद कल 27 मार्च को वह हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन के रजत जयंती समापन समारोह में हिस्सा लेंगे।

mahamahim in hrd

हरिद्वार के दिव्य प्रेम सेवा मिशन के रजत जयंती समारोह में भारत के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे आपको बताते चलें कि राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ रामनाथ कोविंद दिव्य प्रेम सेवा मिशन संस्था के कार्यक्रम में दूसरी बार पहुंच रहे हैं। भव्य रूप पराजित रजत जयंती समारोह आज 26 मार्च से 28 मार्च तक 3 दिन चलेगा। राष्ट्रपति के साथ देश की कई बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं। आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ही रहेंगे। कल सुबह वह हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन के रजत जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे। उनके आगमन से कई दिन पहले से पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

Exit mobile version