/ Nov 13, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

रामनगर में सनसनीखेज वारदात, बुजुर्ग का सिर कुचला शव मिला, लूट की आशंका

RAMNAGAR CRIME NEWS:  नैनीताल जिले के रामनगर से गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ के ग्राम पुछड़ी इलाके में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सलीम अली के तौर पर हुई है, जिनका शव उनकी अपनी झोपड़ी में लहूलुहान हालत में मिला। हत्यारों ने बुजुर्ग का सिर किसी भारी चीज से बुरी तरह कुचल दिया था। सुबह-सुबह हुई इस वारदात की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रारंभिक जांच में इस हत्या के पीछे लूटपाट का इरादा होने की आशंका जताई जा रही है।

RAMNAGAR CRIME NEWS: मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम, जांच शुरू

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और झोपड़ी के अंदर पड़े शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, हत्या के कारणों और वारदात के तरीके की वैज्ञानिक जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) टीम को भी मौके पर बुलाया गया। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, 65 वर्षीय सलीम अली इस झोपड़ी में काफी समय से अकेले ही रहते थे। जबकि उनके परिजन और बेटा, पास में ही फौजी कॉलोनी पुछड़ी में एक अलग मकान में रहते हैं।(RAMNAGAR CRIME NEWS)

RAMNAGAR CRIME NEWS
RAMNAGAR CRIME NEWS

सबसे अहम बात यह सामने आई है कि सलीम अली बुधवार शाम को ही उत्तर प्रदेश से अपनी कोई जमीन बेचकर लौटे थे। ग्रामीणों और परिजनों का अनुमान है कि उनके पास जमीन बिक्री की अच्छी-खासी रकम भी मौजूद थी। गुरुवार सुबह जब आसपास के ग्रामीणों ने सलीम अली की झोपड़ी का दरवाजा खुला देखा, तो उन्हें कुछ अनहोनी का शक हुआ। जब उन्होंने झोपड़ी के अंदर झांककर देखा, तो उनके होश उड़ गए। भीतर सलीम अली का शव जमीन पर पड़ा था, उनका चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था और आसपास काफी खून फैला हुआ था। यह खौफनाक मंजर देख इलाके में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।

ये भी पढ़िए-

INDIA INTERNATIONAL SCIENCE FESTIVAL 2025
INDIA INTERNATIONAL SCIENCE FESTIVAL 2025

इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2025 का कर्टन रेज़र, विज्ञान और अनुसंधान को समाज से जोड़ने पर जोर

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.