Home काम की खबर खुशखबरी-उत्तराखंड शासन ने पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता बढ़ाया, देखें आदेश

खुशखबरी-उत्तराखंड शासन ने पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता बढ़ाया, देखें आदेश

0

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद वर्दी भत्ता बढ़ा दिया है। पहले जहां पुलिस के हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और समतुल्य पदों पर तैनात कार्मिकों को 2250 रुपये हर साल वर्दी भता जारी किया जाता था। इसे अब बढ़ाकर 3300 रुपये कर दिया गया है। वहीं, पुलिस बल के सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पहले वर्दी भत्ता 1500 रुपये मिलता था उसे बढ़ाकर 2200 रुपये कर दिया गया है।

police bhatta

आज शनिवार को उत्तराखंड शासन के अपर सचिव अतर सिंह ने इस संबंध में उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है। जारी किए गए आदेश के अनुसार, ”कृपया उपर्युक्त विषयक पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रो० / मॉर्ड०, उत्तराखण्ड देहरादून के पत्र संख्या: डीजी- तीन-12/2012, दिनांक 21.05.2022 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। 2 इस संबंध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि उत्तराखण्ड पुलिस बल के हेड कान्सटेबल / कान्सटेबल एवं समतुल्य पदधारकों (अभिसूचना. सी.बी. सी. आई.डी. एस. टी. एफ. एवं सतर्कता अधिष्ठान को छोड़कर) एवं समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को शासनादेश संख्याः 384/XX-1 / 2021-01(05) 2021 दिनांक 29.03.2022 द्वारा प्रदत्त वर्दी भत्ते की दर को निम्नलिखित सारणी के अनुसार तत्काल प्रभाव से पुनरीक्षित करने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।”

Exit mobile version