/ Nov 13, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
PGICON 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को नैनीताल के भुजियाघाट स्थित काया आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ किया। इसी के साथ उन्होंने यहाँ आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘पीजीआईकॉन-2025’ का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश में पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को राष्ट्रीय और वैश्विक मंच पर नई पहचान मिली है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति सदियों पुरानी और पूरी तरह वैज्ञानिक है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देशभर में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के जो प्रयास हुए हैं, उनके सकारात्मक परिणाम आज हम सबके सामने हैं। मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि आधुनिक चिकित्सा के साथ-साथ पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों का समन्वय ही बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। काया आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, भुजियाघाट में यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 13 नवंबर से 15 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय आयोजन में देशभर से 800 से अधिक प्रतिभागी और 100 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं। यह सम्मेलन चिकित्सा जगत के लिए एक बड़ा मंच माना जा रहा है।

आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों, जैसे एलोपैथी, आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, योग और अन्य सभी वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों को एक ही मंच पर लाना है। इससे इन सभी क्षेत्रों के विशेषज्ञों के बीच आपसी सहयोग और अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आयुर्वेद विषय पर आयोजित इस गोष्ठी में होने वाले मंथन से जो निष्कर्ष निकलेगा, वह आयुर्वेद में नवीन शोध को बढ़ावा देगा और चिकित्सा नवाचार एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण को नई दिशा प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश में पहली बार आयुष मंत्रालय की स्थापना की गई थी।

सीएम ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 300 आयुष्मान आरोग्य केंद्र, 111 होम्योपैथिक चिकित्सालय, 5 यूनानी चिकित्सालय और 62 वेलनेस सेंटर की स्थापना की गई है। इसके साथ ही प्रदेश के प्रत्येक जनपद में आयुष चिकित्सालय संचालित हैं और ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से लोगों को निःशुल्क आयुष परामर्श भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस उद्घाटन समारोह के अवसर पर लोकसभा सांसद अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, विधायक सरिता आर्य, विधायक राम सिंह कैड़ा और नैनीताल भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.