20 मई को द्वितीय केदार मद्महेश्वर और 10 मई को खुलेंगे तुंगनाथ के कपाट

0
210
PANCH KEDAR YATRA 2024
PANCH KEDAR YATRA 2024

DEVBHOOMI NEWS DESK: पंच केदारों में से द्वितीय केदार श्री मदमहेश्वर के कपाट सोमवार 20 मई को खुलेंगे। (PANCH KEDAR YATRA 2024) आज यानि बैसाखी के शुभ अवसर पर पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में यज्ञ हवन के बाद विधि -विधान से मंदिर समिति अधिकारियों- हकहकूकधारियों की उपस्थिति में कपाट खुलने की तिथि की घोषणा हुई। बता दें कि सोमवार 20 मई को सुबह 11.15 बजे कर्क लग्न में मंदिर के कपाट खोले जाएंगे।

PANCH KEDAR YATRA 2024
PANCH KEDAR YATRA 2024

PANCH KEDAR YATRA 2024: तुंगनाथ जी के कपाट 10 मई को खुलेंगे 

इसके अलावा श्री तुंगनाथ जी के कपाट खुलने की तिथि शीतकालीन गद्दी स्थल श्री मार्कंडेय मंदिर ऊखीमठ में तय हुई। सात मई को श्री मार्कंडेय मंदिर से डोली 9 मई को चोपता होते हुए 10 मई को तुंगनाथ मंदिर परिसर पहुंचेगी, इसी दिन कर्क लग्न में मंदिर के कपाट खुलेंगे।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज