/ Nov 06, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर: जम्मू-कश्मीर से उत्तराखंड तक पहाड़ों में बर्फबारी, मैदानों में ठंड बढ़ी

NORTH INDIA WEATHER: उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर ठंड का दौर शुरू हो गया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है, जबकि मैदानी राज्यों में तापमान सामान्य से नीचे चला गया है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, इस विक्षोभ ने हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी को बढ़ावा दिया है, जिससे कई जगहों पर तापमान माइनस में पहुंच गया। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार समेत सात राज्यों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

NORTH INDIA WEATHER
NORTH INDIA WEATHER

NORTH INDIA WEATHER: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश से उत्तराखंड तक बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में गुरुवार सुबह से बर्फबारी हो रही है। यहां तापमान -2 से -5 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है। आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटों में बर्फबारी की संभावना बनी हुई है, जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है। लद्दाख के कुछ इलाकों में भी बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है, जिससे सड़कों पर फिसलन बढ़ी है। यह पश्चिमी विक्षोभ मुख्य रूप से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों पर केंद्रित है, जो ठंडी हवाओं को मैदानों की ओर भेज रहा है।

NORTH INDIA WEATHER
NORTH INDIA WEATHER

उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ, बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब जैसे धार्मिक स्थलों पर तापमान -3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। देहरादून और हरिद्वार जैसे मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है, जहां न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के करीब दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कहा है कि 6 नवंबर को भी राज्य के ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात जारी रहेगा। हालांकि, बर्फबारी से यात्राओं पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा है, लेकिन नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है।

NORTH INDIA WEATHER
NORTH INDIA WEATHER

हिमाचल प्रदेश में भी मौसम ने करवट ली है। शिमला, मनाली और किन्नौर में ताजा हिमपात दर्ज किया गया है, जहां तापमान -1 से -4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। निचले पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और गरज-चमक का दौर जारी है। आईएमडी ने यलो अलर्ट जारी रखते हुए चेतावनी दी है कि तापमान में और गिरावट हो सकती है। बर्फबारी के कारण कुल्लू और मंडी में सड़क यातायात प्रभावित हुआ है, हालांकि प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और राहत दल तैयार रखे हैं।

NORTH INDIA WEATHER
NORTH INDIA WEATHER

उत्तर भारत में  ठंड ने दी दस्तक, ला नीना प्रभाव हुआ सक्रिय

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में हल्की बारिश और कोहरे की संभावना है, जिससे अधिकतम तापमान 22-24 डिग्री तक सीमित रहेगा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह ठंड ला नीना प्रभाव से जुड़ी है, जो इस सर्दी में उत्तरी भारत को और अधिक ठंडा बनाएगी। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंड बढ़ गई है। लखनऊ और कानपुर में तापमान 16-17 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जबकि पूर्वी यूपी में हल्की बारिश दर्ज की गई। हरियाणा और पंजाब में भी अमृतसर व चंडीगढ़ में 17 डिग्री तापमान दर्ज हुआ।

ये भी पढ़िए-

HARIDWAR SIDCUL SUICIDE
HARIDWAR SIDCUL SUICIDE

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.