Home काम की खबर NHPC JOB VACENCY 2023:में 388 पदों पर होगी भर्ती, यहाँ कर सकतें...

NHPC JOB VACENCY 2023:में 388 पदों पर होगी भर्ती, यहाँ कर सकतें हैं आवेदन

0

UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK:नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है NHPC लिमिटेड ने जेई, सुपरवाइजर, सीनियर अकाउंटेंट और अन्य पदों पर जिनमे कुल 388 पदों पर आवेदन(NHPC JOB VACENCY 2023)मांगे हैं। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जून 2023 से शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून तक  हैं। ईछुक अभ्यर्थी संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nhpcindia.com/ पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं|

NHPC JOB VACENCY 2023

NHPC JOB VACENCY 2023:इन पदों पर कर सकते हैं आवेदन-

कुल 388 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन योगयता, आवेदन शर्तों की विस्तृत सूचना पाने के लिए संस्थान द्वारा जारी पूरा भर्ती नोटिफिकेशन(NHPC JOB VACENCY 2023) जरूर पढ़ लें। निम्न पदों पर आवेदन किये जा सकतें हैं-

 

जूनियर इंजीनियर (सिविल): 149

जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 74

जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) 63

जूनियर इंजीनियर (ई एंड सी) / एस 1: 10

पर्यवेक्षक (आईटी) / एस 1:9

सुपरवाइजर (सर्वेक्षण) / एस1 : 19

सीनियर अकाउंटेंट / एस1: 28

हिन्दी अनुवादक/W06:14

ड्राफ्ट्समैन (सिविल)/W04 :14

ड्राफ्ट्समैन (इलेक्ट्रिक/ मेक)/W04: 8

इनमें से 14 रिक्तियां दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं।

इस भर्ती की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

ये भी पढ़ें-

कम होंगे पेट्रोल डीजल के दाम? पेट्रोलियम मंत्री ने दे दिया ये बयान………

 

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (NCL) के अभ्यर्थियों को 295 देने होंगे जो कि नॉन रिफंडेबल होंगे। अन्य आरक्षित वर्ग(NHPC JOB VACENCY 2023)के लिए किसी भी तरह के आवेदन शुल्क का प्रावधान नहीं है|

Exit mobile version