/ Jan 03, 2026

News Elementor

RECENT NEWS

BCCI ने बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का दिया आदेश, KKR में हैं शामिल

MUSTAFIZUR RAHMAN: IPL 2026 के शुरू होने से पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को निर्देश दिया है कि वे अपने बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को तत्काल प्रभाव से टीम से रिलीज कर दें। यह फैसला बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रही हिंसा और भारत में उसके खिलाफ उपजे भारी जन आक्रोश के बाद लिया गया है। केकेआर के मालिक और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान द्वारा मुस्तफिजुर को नीलामी में खरीदे जाने के बाद से ही उनकी चौतरफा आलोचना हो रही थी।

MUSTAFIZUR RAHMAN
MUSTAFIZUR RAHMAN

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने दिया आधिकारिक बयान

इस पूरे विवाद के बीच BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने आधिकारिक तौर पर स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा है कि हाल के दिनों में देश भर में जो घटनाक्रम सामने आए हैं और जिस तरह का माहौल बना है, उसे देखते हुए बीसीसीआई ने केकेआर फ्रेंचाइजी को निर्देश दिया है कि वे मुस्तफिजुर रहमान को टीम से हटा दें। इसके साथ ही बीसीसीआई ने KKR को राहत देते हुए यह भी कहा है कि मुस्तफिजुर को रिलीज करने के बाद यदि फ्रेंचाइजी किसी अन्य खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल करना चाहती है, तो बोर्ड उसे इसकी पूरी अनुमति देगा।

BCCI Directs KKR to Release Bangladesh Pacer MUSTAFIZUR RAHMAN
BCCI Directs KKR to Release Bangladesh Pacer MUSTAFIZUR RAHMAN

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा बनी विवाद की जड़

इस पूरे विवाद की मुख्य वजह बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार हैं। खबरों के मुताबिक, बांग्लादेश में पिछले 14 दिनों के भीतर 3 हिंदुओं की हत्या कर दी गई है और उनके घरों को जलाया जा रहा है। वहां हो रही हिंसा और महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों की खबरों ने भारत में चिंता और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है।  मुस्तफिजुर रहमान को खरीदने के बाद से ही शाहरुख खान कई नेताओं और सामाजिक संगठनों के निशाने पर थे। भाजपा नेता संगीत सोम ने शाहरुख खान पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें ‘गद्दार’ तक कह डाला।

MUSTAFIZUR RAHMAN
MUSTAFIZUR RAHMAN

वहीं, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने भी इस मुद्दे पर कड़ा एतराज जताया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं का बेरहमी से कत्ल हो रहा है, ऐसे में कोई इतना पत्थर दिल कैसे हो सकता है कि उसी देश के क्रिकेटर को अपनी टीम में शामिल करे। उन्होंने शाहरुख खान से माफी मांगने की मांग की और सुझाव दिया कि मुस्तफिजुर को दी जाने वाली 9.2 करोड़ रुपये की राशि बांग्लादेश में मारे जा रहे हिंदू पीड़ितों के परिवारों को दी जानी चाहिए। शिवसेना नेता संजय निरुपम और प्रवक्ता आनंद दुबे ने भी केकेआर से अपील की थी कि भारतीय धरती पर बांग्लादेशी खिलाड़ी को खेलने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।

MUSTAFIZUR RAHMAN
MUSTAFIZUR RAHMAN

नीलामी में 9.20 करोड़ में बिके थे MUSTAFIZUR RAHMAN

दिसंबर में आईपीएल 2026 के लिए अबुधाबी में हुई मिनी नीलामी में मुस्तफिजुर रहमान को लेकर काफी रस्साकशी देखने को मिली थी। KKR और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच उन्हें खरीदने के लिए होड़ मची थी, लेकिन अंत में शाहरुख खान की टीम ने 9.20 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि खर्च कर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। मुस्तफिजुर आईपीएल में बांग्लादेश के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। गौरतलब है कि नीलामी में कुल सात बांग्लादेशी खिलाड़ी शामिल थे, जिनमें रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा, रकीबुल हसन और मोहम्मद शोरिफुल इस्लाम भी थे, लेकिन खरीदार केवल मुस्तफिजुर को ही मिला था।

MUSTAFIZUR RAHMAN
MUSTAFIZUR RAHMAN

मुस्तफिजुर का करियर और भारत का बांग्लादेश दौरा

मुस्तफिजुर रहमान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो अपनी सटीक यॉर्कर और धीमी गति की गेंदों (कटर्स) के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 2015 में भारत के खिलाफ ही अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। पिछले आईपीएल सीजन में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 3 मैचों में 4 विकेट लिए थे। इस बीच, एक और अहम जानकारी सामने आई है कि तमाम तनाव के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम सितंबर में बांग्लादेश का दौरा करेगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अनुसार, भारतीय टीम 28 अगस्त को वहां पहुंचेगी और इस सीरीज में 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले जाएंगे।

ये भी पढ़िए-

VIJAY HAZARE TROPHY 2025
VIJAY HAZARE TROPHY 2025

क्रिकेट के लिए ‘विस्फोटक’ दिन, VIJAY HAZARE TROPHY में इन बल्लेबाजों ने तोड़े तेज शतक के रिकॉर्ड

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.