/ Apr 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

दिल्ली से मसूरी आ रही बस पलटी, कमानी टूटने से हुआ हादसा

MUSSOORIE BUS ACCIDENT: उत्तराखंड के मसूरी में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब दिल्ली से मसूरी आ रही एक बस पानी वाला बैंड के पास सड़क पर पलट गई। बस में कुल 27 लोग सवार थे, जिनमें से केवल एक यात्री को मामूली चोटें आईं, जबकि बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं। शुक्रवार सुबह लगभग 6:50 बजे सिटी कंट्रोल को सूचना मिली कि पानी वाला बैंड के पास एक बस सड़क पर पलट गई है।

MUSSOORIE BUS ACCIDENT
MUSSOORIE BUS ACCIDENT

MUSSOORIE BUS ACCIDENT: कमानी टूटने से हुआ हादसा

सूचना मिलते ही मसूरी कोतवाली, बालूगंज चौकी की पुलिस आपदा उपकरणों के साथ तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुए। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि एक 27 सीटर बस संख्या डीडी 01 एस 9078 सड़क पर पलटी हुई है। जानकारी के अनुसार बस गुरुवार रात 11:00 बजे कश्मीरी गेट दिल्ली से मसूरी के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही बस शुक्रवार सुबह पानी वाला बैंड के पास पहुंची, अचानक उसकी कमानी टूट गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। उस समय बस की रफ्तार बहुत धीमी थी, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

MUSSOORIE BUS ACCIDENT
MUSSOORIE BUS ACCIDENT

बस में सवार एक यात्री अर्चित शुक्ला पुत्र गिरीश चंद शुक्ला निवासी दिल्ली को हादसे में मामूली चोटें आईं। उसे तत्काल 108 एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। बाकी सभी 26 यात्रियों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है और उन्हें प्राइवेट वाहनों से मसूरी भेज दिया गया है। हादसे के वक्त बस को जसरेज चला रहा था, जिसकी उम्र 25 वर्ष है और वह दिल्ली के मौजपुर, विजय पार्क गली नंबर 15 ए का निवासी है। बस सड़क के किनारे पलटी हुई है लेकिन सड़क पूरी तरह खुली है और यातायात दोनों ओर सामान्य रूप से चल रहा है।

ये भी पढिए-

RISHIKESH RAFTING ACCIDENT
RISHIKESH RAFTING ACCIDENT

ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा, देहरादून के युवक की मौत
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.