Home उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 लगातार दूसरी बार इस सीट से विधानसभा पहुंचे प्रीतम, जानें क्या बोले...

लगातार दूसरी बार इस सीट से विधानसभा पहुंचे प्रीतम, जानें क्या बोले विधायक पंवार

0

धनोल्टी विधायक प्रीतम पंवार ने बताई संगठन की जीत

देहरादून (अरुण सैनी): उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल भाजपा ने एक बार फिर बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए नई सरकार की रूपरेखा तैयार कर दी है। भाजपा ने इस बार हुए विधानसभा चुनाव में पिछले पांच से हालांकि 10 सीटें कम जीतीं हैं, लेकिन फिर भी 47 सीटें अपने नाम कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में प्रदेश में फिर से सत्ता में आ चुकी है।

कई विधायक अपनी जीत को संगठन और मोदी मैजिक की जीत बता रहे हैं। कुछ ऐसा ही कहना है दूसरी बार धनोल्टी से जीतकर आए विधायक प्रीतम सिंह पंवार का। उनका कहना है कि पार्टी के संगठन की मजबूती के कारण ही वह आज फिर से विधायक बन पाए हैं।

आज भाजपा मुख्यालय में धनोल्टी से दूसरी बार विधायक चुने गए प्रीतम पंवार ने कहा कि धन्यवाद देना चाहता हूं धनोल्टी के मतदाताओं, कार्यकर्ताओं, संगठन के नेताओं सभी के आशीर्वाद से मुझे एक बार पुनः जिम्मेदारी मिली है और मैं निश्चित तौर पर जनता की जो उम्मीदें हैं उन पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में सीएम बनने को लेकर कहा कि जो भी संगठन का फैसला होगा वह हमें मंजूर है।

Exit mobile version