मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, इस दिन से पड़ सकती है रिकार्ड तोड़ गर्मी

0
219

देहरादून (संवाददाता- अमित रतूड़ी): उत्तराखंड में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड पहाड़ से लेकर मैदान तक ज्यादा तप सकता है। दरअसल मौसम विभाग ने आज से 12 अप्रैल तक तापमान सामान्य से बहुत अधिक होने का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि तापनाम बहुत अधिक होगा और इससे फसलों और सब्जियों को भी नुकसान होगा।

उत्तराखंड के कई इलाकों में लगी आग से बर्फ पिघलने हिमस्खलन जैसी स्थिति बन सकती है। मौसम विभाग के निदेशक वैज्ञानिक बिक्रम सिंह ने बताया कि 9, 10, 11 और 12 अप्रैल को उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत में सामान्य से बहुत ज्यादा तापमान रहने का अनुमान है। इस दौरान इन जिलों में कुछ स्थानों पर वनाग्नि की घटनाएं भी बढ़ सकती हैं। फसलों और सब्जियों पर भी गर्मी का असर दिखा जा सकता है।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here