उत्तराखंड में भारी बारिश से कई स्थानों पर भूस्खलन, सड़कें खोलने का काम जारी

LATEST UTTARAKHAND LANDSLIDE NEWS

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड के देहरादून जिले में भारी बारिश के कारण विकासनगर-कालसी चकराता मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन (LATEST UTTARAKHAND LANDSLIDE NEWS) हुआ है। इसके चलते सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की टीमें सड़क को ठीक करने में जुटी हुई हैं और मार्ग को खोलने के लिए जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

LATEST UTTARAKHAND LANDSLIDE NEWS
LATEST UTTARAKHAND LANDSLIDE NEWS
LATEST UTTARAKHAND LANDSLIDE NEWS: रामनगर में भी भूस्खलन की घटनाएं

रामनगर क्षेत्र में भी भूस्खलन के कारण ताड़ीखेत-रामनगर हाईवे पर कुछ जगहों पर सड़कों पर मलबा और बोल्डर आ गए हैं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। मंगलवार शाम चार बजे से हाईवे पर यातायात बंद हो गया, जो देर रात तक बहाल नहीं हो सका था। इस दौरान भकराकोट से रामनगर आ रही एक एंबुलेंस समेत सैकड़ों वाहन अलग-अलग स्थानों पर फंसे रहे।

ये भी पढिए-

CBI ARRESTS DHANBAD INCOME TAX OFFICER
CBI ARRESTS DHANBAD INCOME TAX OFFICER

प्रधान आयकर आयुक्त 10 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, सीबीआई की बड़ी कार्रवाई

LATEST UTTARAKHAND LANDSLIDE NEWS: सल्ट क्षेत्र में उफान पर गधेरे

मंगलवार को हुई भारी बारिश से सल्ट क्षेत्र में कई गधेरे उफान पर आ गए, जिससे मलबा और बोल्डर गिरने के कारण सड़कों पर आवाजाही बाधित हो गई। साकर बलोली, चिमटाखाल से एक किलोमीटर पहले मरचूला और आसपास के क्षेत्रों में हाईवे पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज