मोरी में ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा, नेपाली मूल के 2 आरोपी गिरफ्तार

LATEST MORI MURDER CASE

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तरकाशी के मोरी में हुए एक ब्लाइन्ड मर्डर केस (LATEST MORI MURDER CASE) का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने नेपाली मूल के 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने चीड़ के फट्टे से वार कर एक शख्स की हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद शव को केदार गंगा में फेंक दिया था। बीते 26 जुलाई को प्यारी देवी निवासी खरसाडी, मोरी ने थाना मोरी में आकर अपने पति गिरवीर सिंह के 24 जुलाई से लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 25 जुलाई को गिरिवीर सिंह का शव केदार गंगा नामक गदेरे से बरामद किया गया था।

LATEST MORI MURDER CASE
LATEST MORI MURDER CASE

LATEST MORI MURDER CASE: इसलिए किया था गिरिवीर का मर्डर 

अभियुक्तो वीर बहादुर व प्रेम बहादुर ने पूछताछ में बताया कि मृतक गिरवीर 24 जुलाई को खरसाडी के पोल्हाडी तोक स्थित उनके डेरे में गलत नियत से जबरन घुस गया था, जिसके बाद उनके बीच मारपीट हुई थी। मारपीट के दौरान गिरवीर डेरे से भागा। डेरे से करीब 200 मीटर की दूरी पर वीर बहादुर व प्रेम बहादुर ने खरसाडी पुल के पास उसे पकड़कर व्यक्ति के सिर पर चीड़ की फाड़ी हुयी लकड़ी से वार कर बेहोश कर दिया। इसके बाद शव को केदारगंगा में फेंक दिया। अभियुक्तों के साक्ष्य व बयानों के आधार पर मामले में धारा 238 बीएनएस व धारा 23 बीएसए की बढोतरी की गयी है।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज