सीएम धामी ने आपदा राहत कार्यों को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

LATEST KEDARNATH DISASTER UPDATE

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शासकीय आवास में उच्च स्तरीय बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश (LATEST KEDARNATH DISASTER UPDATE) दिये कि शासन के वरिष्ठ अधिकारी अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों का निरंतर अनुश्रवण करें, जिलाधिकारियों द्वारा राहत बचाव कार्यों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्हें सहयोग प्रदान करें। मुख्यमंत्री के निर्देश पर केदारनाथ यात्रा मार्ग के प्रभावित क्षेत्रों में आधारभूत संरचना के रेस्टोरेशन के लिए आयुक्त गढ़वाल मण्डल विनय शंकर पाण्डेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

LATEST KEDARNATH DISASTER UPDATE
LATEST KEDARNATH DISASTER UPDATE

LATEST KEDARNATH DISASTER UPDATE: यात्रियों की सुविधा का रखा जाए ध्यान

सीएम ने निर्देश दिये कि केदारनाथ पैदल मार्ग पर आवागमन को जल्द सुचारू किये जाने के प्रयास किये जाएं। पैदल यात्रा मार्ग पर फंसे यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया जाए और उनके भोजन की समुचित व्यवस्था रखी जाए। साथ ही हेल्पलाइन नम्बरों का भी व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। इस दौरान बैठक में प्रमुख सचिव आर.के सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय, एडीजी ए.पी. अंशुमन, आईजी कृष्ण कुमार वी.के, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज