/ Nov 13, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

ओलंपिक 2028 का शेड्यूल जारी, 51 खेलों में होंगे 351 पदक इवेंट्स

LA28 OLYMPICS SCHEDULE: लॉस एंजेलिस 2028 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक आयोजन समिति (LA28) ने बुधवार को बहुप्रतीक्षित पूरा प्रतियोगिता शेड्यूल जारी कर दिया। इस शेड्यूल के अनुसार, ओलंपिक खेल 14 जुलाई से 30 जुलाई 2028 तक चलेंगे, जिनमें 51 खेलों के 351 पदक इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे। इस बार लगभग 11,000 एथलीट्स 200 से अधिक देशों से हिस्सा लेंगे। यह पहली बार होगा जब किसी ओलंपिक में महिला खिलाड़ियों की संख्या पुरुषों से अधिक होगी। उद्घाटन समारोह 14 जुलाई को शाम 5 बजे (पैसिफिक टाइम) लॉस एंजेलिस मेमोरियल कोलिजियम में होगा, जबकि प्रारंभिक चरण के कुछ इवेंट्स 12 जुलाई से ही शुरू हो जाएंगे।

LA28 OLYMPICS SCHEDULE
LA28 OLYMPICS SCHEDULE

LA28 OLYMPICS SCHEDULE: 49 स्थानों पर होंगे आयोजन, एलए के प्रतिष्ठित स्टेडियम बनेंगे केंद्र

इस बार के खेलों में 49 अलग-अलग स्थानों पर मुकाबले होंगे। आयोजन समिति ने लॉस एंजेलिस के प्रतिष्ठित स्थलों जैसे सोफी स्टेडियम, डॉजर स्टेडियम, रोज बाउल, लॉन्ग बीच एक्वाटिक्स सेंटर, इंट्यूट डोम और एलए कन्वेंशन सेंटर को मुख्य वेन्यू के रूप में शामिल किया है। एलए28 के अनुसार, यह शेड्यूल इस तरह तैयार किया गया है कि एथलीट्स को भागीदारी में सुविधा मिले और खेलों के बीच स्थानांतरण सुगम रहे। हालांकि फुटबॉल के कुछ मैच स्थलों की अंतिम घोषणा अभी बाकी है।

LA28 OLYMPICS SCHEDULE
LA28 OLYMPICS SCHEDULE

इस बार तैराकी प्रतियोगिताओं (स्विमिंग इवेंट्स) को पारंपरिक शेड्यूल से अलग किया गया है। यह इवेंट 22 से 30 जुलाई तक सोफी स्टेडियम में आयोजित होंगे। आयोजन समिति ने बताया कि इस बदलाव से उद्घाटन समारोह के बाद इनडोर पूल के निर्माण को पूरा करने में सुविधा होगी। डाइविंग इवेंट्स 16 से 28 जुलाई तक रोज बाउल एक्वाटिक्स सेंटर में होंगे। सूर्य की स्थिति और दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखकर सुबह-शाम के सत्र तय किए गए हैं। ओपन वाटर स्विमिंग भी वेनिस बीच पर ही आयोजित की जाएगी।

LA28 OLYMPICS SCHEDULE
LA28 OLYMPICS SCHEDULE

पहला पदक महिलाओं के नाम, वेनिस बीच बनेगा शुरुआती आकर्षण

शेड्यूल के मुताबिक, पहला ओलंपिक पदक 15 जुलाई को वेनिस बीच पर महिलाओं के ट्रायथलॉन में दिया जाएगा। इसी दिन महिलाओं की 100 मीटर स्प्रिंट फाइनल ट्रैक एंड फील्ड का मुख्य आकर्षण रहेगा। एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं 15 से 30 जुलाई तक लॉस एंजेलिस मेमोरियल कोलिजियम में होंगी। शुरुआती चरण 15 जुलाई से शुरू होंगे और समापन सप्ताहांत में महिलाओं की मैराथन 29 जुलाई तथा पुरुषों की मैराथन 30 जुलाई को आयोजित होगी। मैराथन के पदक समापन समारोह के दौरान प्रदान किए जाएंगे।

LA28 OLYMPICS SCHEDULE
LA28 OLYMPICS SCHEDULE

टीम स्पोर्ट्स की हलचल

बास्केटबॉल के ग्रुप चरण 12 से 21 जुलाई तक इंट्यूट डोम में होंगे, जबकि क्वार्टरफाइनल 24-25 जुलाई, सेमीफाइनल 26-27 जुलाई, और फाइनल 29-30 जुलाई को होंगे। फुटबॉल (सॉकर) के मुकाबले 12 जुलाई से शुरू होंगे और रोज बाउल स्टेडियम सहित विभिन्न स्थलों पर खेले जाएंगे। क्वार्टरफाइनल 21-22 जुलाई, सेमीफाइनल 24-25 जुलाई, और फाइनल 27-29 जुलाई को निर्धारित हैं। बीच वॉलीबॉल आलामिटोस बीच स्टेडियम में होगा, जिसमें प्रारंभिक दौर 15 से 23 जुलाई और फाइनल 28-29 जुलाई को होंगे। रग्बी सेवन्स की शुरुआत 12 जुलाई से होगी, जिसमें महिलाओं के मैच 12 से 15 जुलाई और पुरुषों के मैच 16-17 जुलाई तक चलेंगे।

LA28 OLYMPICS SCHEDULE
LA28 OLYMPICS SCHEDULE

जिम्नास्टिक्स, बेसबॉल और नए खेलों का समावेश

कला जिम्नास्टिक्स (Artistic Gymnastics) के क्वालिफिकेशन 15 और 16 जुलाई को DTLA एरिना में होंगे, जबकि फाइनल 17 से 25 जुलाई तक होंगे। इस बार का विशेष आकर्षण मिक्स्ड टीम इवेंट रहेगा। बेसबॉल की प्रतियोगिताएं 13 से 19 जुलाई तक डॉजर स्टेडियम में होंगी, जो एमएलबी ऑल-स्टार गेम के बाद आयोजित होंगी। फ्लैग फुटबॉल, जो पहली बार ओलंपिक में शामिल किया जा रहा है, 15 से 22 जुलाई तक चलेगा। वहीं, महिला क्रिकेट की शुरुआत 12 जुलाई से होगी, जो एशियाई और ब्रिटिश टीमों के लिए प्रमुख आकर्षण रहेगा।

LA28 OLYMPICS SCHEDULE
LA28 OLYMPICS SCHEDULE

समापन समारोह और अन्य इवेंट्स की योजना

सर्फिंग इवेंट्स 15 से 18 जुलाई तक ट्रेस्टल्स स्टेट बीच पर होंगे। साइक्लिंग रोड टाइम ट्रायल का फाइनल भी 15 जुलाई को निर्धारित है। शूटिंग के राइफल और पिस्टल इवेंट्स 15 से 25 जुलाई तक लॉन्ग बीच टारगेट शूटिंग हॉल में होंगे, जबकि शॉटगन इवेंट्स 17 से 24 जुलाई तक व्हिटियर नारोज क्ले शूटिंग सेंटर में होंगे। टेबल टेनिस 15 से 29 जुलाई तक एलए कन्वेंशन सेंटर में होगा और टेनिस मिक्स्ड डबल्स 19-20 जुलाई से कार्सन सेंटर कोर्ट पर खेला जाएगा। ओलंपिक का समापन समारोह 30 जुलाई की शाम 6 बजे लॉस एंजेलिस मेमोरियल कोलिजियम में आयोजित होगा।

ये भी पढ़िए-

INDIA vs AUSTRALIA T20 2025
INDIA vs AUSTRALIA T20 2025

टीम इंडिया ने 2-1 से जीती टी-20 सीरीज, ऑस्ट्रेलिया में कोई भी सीरीज न हारने का रिकॉर्ड बरकरार

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.