Home नैनीताल क्या कोविड की अगली लहर से लड़ने को हैं हम तैयार?

क्या कोविड की अगली लहर से लड़ने को हैं हम तैयार?

0

हल्द्वानी (संवाददाता- पंकज अग्रवाल): कोविड की तीसरी लहर के बाद अगर चौथी लहर से सामना हुआ तो उत्तराखंड उसके लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए पीएचसी और सीएचसी को पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है। साथ ही आईसीयू के लिए भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती के लिए प्रशिक्षण और मॉक ड्रिल की जा रही है। यह कहना है डीजी हेल्थ डॉ. तृप्ति बहुगुणा।

बहुगुना

जिलाधिकारी कैंप कार्यालय परिसर में डॉक्टर फॉर यू कार्यक्रम के दौरान डीजी हेल्थ डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने कहा कि डॉक्टर्स फॉर यू की ओर से एक एप डेवलप किया गया है जिसके माध्यम से कोविड के मरीजों की पहचान और लक्षणों की जानकारी आसानी से हो सकेगी। उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर में कई लोग प्रभावित हुए थे लेकिन तैयारियां होने की वजह से उसे थाम लिया गया। कोविड टेस्टिंग सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर और जांच संबंधी तैयारियां पूरी हो चुकी है। सीएचसी- पीएससी लेबल तक चली गई हैं। ऐसे में कोविड के मरीजों को प्रारंभिक तौर पर इलाज मिलने पर आसानी होगी। उन्होंने कहा कि आईसीयू चलाने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर को एम्स दिल्ली, सुशीला तिवारी हॉस्पिटल, दून और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनिंग दी गई है। इस बीच मॉक ड्रिल के माध्यम से तैयारियां भी की जा रही हैं। शासन की तरफ से विशेषज्ञ डॉक्टर रखने की अनुमति मिल गई है। ऐसे में अगर फिर कभी कोविड की आपदा आई तो विशेषज्ञ डॉक्टरों की मदद ली जाएगी। इस मौके पर सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी, डॉक्टर फॉर यू के डॉ. रजत जैन आदि मौजूद रहे।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here

Exit mobile version