बारिश और भूस्खलन से केदारनाथ यात्रा फिर रुकी, रास्ते में फंसे इतने यात्री

KEDARNATH YATRA UPDATE

KEDARNATH YATRA UPDATE: उत्तराखंड के पवित्र धाम केदारनाथ की यात्रा एक बार फिर बाधित हो गई है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण गौरीकुंड से सोनप्रयाग के बीच पैदल मार्ग कई जगहों पर धंस गया है। इस कारण जगह जगह पर करीब 400 तीर्थयात्री फंस गए। सूचना मिलते ही राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद सभी फंसे हुए तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

KEDARNATH YATRA UPDATE
KEDARNATH YATRA UPDATE

KEDARNATH YATRA UPDATE: रात भर की बारिश के कारण आपदा जैसी स्थिति 

रविवार रात से ही क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। जिसके कारण कई जगह भूस्खलन हुआ है। विशेषकर मुनकटिया, चीरबासा जंगलचट्टी, भीमबली, रामबाड़ा और लिनचोली में स्थिति गंभीर बनी हुई है। इन क्षेत्रों में पहले से ही भूस्खलन की आशंका थी, लेकिन लगातार बारिश ने स्थिति को और बिगाड़ दिया। फिलहाल जिला प्रशासन ने तीर्थयात्रियों को सतर्क रहने की अपील की है। मौसम खराब होने के कारण केदारनाथ धाम से पैदल यात्रा को रोक दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि जब तक मौसम साफ नहीं हो जाता, तब तक यात्रा शुरू नहीं की जाएगी।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज