केदारनाथ वन प्रभाग के जंगलों में लगी आग गावों की गौशाला तक पहुंची

0
226

चमोली(पुष्कर सिंह नेगी)- चमाली जिले के केदारनाथ वन प्रभाग में जंगल शनिवार से ही धूं- धूं कर जल रहे हैं। यहां जंगलों में आग की स्थिति लगातार विकाट होती जा रही है। आलम यह हो गया है कि जंगल की आग गावों की गौशाला तक पहुंचने लगी है। ग्रामीण लगातार आग बुझाने में जुटे हुऐ हैं वहीं वन विभाग का कहना कै कि आग बुझाने के लिए टीम लगा दी गई है।

aag 3

केदारनाथ वन प्रभाग के नागनाथ रेंज के खाल और सेमी के जंगलों में शनिवार सुबह से भीषण आग लग गई है । जिससे कि कई हेक्टेयर जंगल जलकर हुआ राख हो गये हैं। वही खाल के जंगलों में लगी आग खाल गांव के ग्रामीणों के गौंशालों तक आने लगी। जिससे कि ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया। गर्मी का मौसम बढ़ते ही पहाड़ो में लगातार लग रही है आग। ऐसे में हर साल जंगलो को आग से बचाने के लिए वन विभाग के दावें  हवा हवाई हो रहे हैं। हर साल जंगलों में आग लगने से हजारो हेक्टेयर जंगल जलकर हो जाते है राख। नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप गौड़ ने बताया कि आग बुझाने के लिए 16 लोगों की टीम बनाकर अलग- अलग स्थानों पर भेज दी गई है। जल्द ही आग बुझा दी जाएगी। उन्होंने लोगो से वनों में आग न लगाने की अपील की है। अब देखना यहा है कि वन विभाग की महज 16 लोगों की टीम किस तरह से इस भीषण आग पर काबू पाती है।