केदारनाथ में बड़ा हादसा टला, हेलिकॉप्टर की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

KEDARNATH HELICOPTER EMERGENCY LANDING

DEVBHOOMI NEWS DESK: केदारनाथ धाम में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। (KEDARNATH HELICOPTER EMERGENCY LANDING) हुआ यूं कि उड़ान भरने के दौरान एक हेलीकॉप्टर के रुडर में खराबी आ गई थी। पायलट ने धैर्य का परिचय देते हुए एक नाले के पास हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग करा दी। ये लैन्डिंग हेलिपैड से 100 मीटर आगे हुई है।

KEDARNATH HELICOPTER EMERGENCY LANDING
KEDARNATH HELICOPTER EMERGENCY LANDING
KEDARNATH HELICOPTER EMERGENCY LANDING: हेलीकॉप्टर में 6 यात्री थे सवार 

क्रिस्टल एविएशन के इस हेलिकॉप्टर में रुडर खराब होने के समय हेलीकॉप्टर में 6 यात्री सवार थे। हेलीकॉप्टर के सुरक्षित लैंड होने के बाद तीर्थ यात्रियों ने राहत की सांस ली। बता दें कि बीते 11 वर्षों में केदारनाथ धाम में 10 हवाई हादसे हो चुके हैं। आज भी सुबह 7 बजे के आस पास पायलट की सूझबूझ से एक और हादसा होने से बच गया।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज