केदारनाथ में हेलिकॉप्टर नदी में गिरा, मरम्मत के लिए MI-17 से लाया जा रहा था गौचर

KEDARNATH HELICOPTER ACCIDENT

KEDARNATH HELICOPTER ACCIDENT: केदारनाथ में एक हेलिकॉप्टर MI-17 से नदी में जा गिरा। कुछ दिन पहले यह हेलिकॉप्टर खराब हो गया था और इसकी मरम्मत की जानी थी। MI-17 हेलिकॉप्टर की मदद से इस हेलिकॉप्टर को उठाया जा रहा था, लेकिन थारू कैंप के पास तार टूटने से हेलिकॉप्टर नीचे नदी में गिर गया। बता दें कि 24 मई 2024 को लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण जिस हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी, वह आज शनिवार सुबह क्रैश हो गया।

KEDARNATH HELICOPTER ACCIDENT
KEDARNATH HELICOPTER ACCIDENT
पूरी वीडियो देखने के लिए क्लिक करें- देवभूमि न्यूज यूट्यूब चैनल 
KEDARNATH HELICOPTER ACCIDENT: मरम्मत के लिए MI-17 से लाया जा रहा था गौचर

हेलिकॉप्टर की मरम्मत के लिए वायु सेना के MI-17 हेलिकॉप्टर की सहायता से उसे लटका कर गौचर हवाई पट्टी ले जाया जा रहा था। इसके अनुसार, सुबह लगभग सात बजे वायु सेना के MI-17 हेलिकॉप्टर से क्रिस्टल एविएशन के हेलिकॉप्टर को लटकाकर गौचर ले जाया जा रहा था। थोड़ी दूरी पर आने के बाद हेलिकॉप्टर के वजन और हवा के प्रभाव से MI-17 का संतुलन बिगड़ गया, जिसके कारण थारू कैंप के पास MI-17 से हेलिकॉप्टर को छोड़ना पड़ा।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज