/ Oct 06, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

केदारनाथ हेली सेवा: 13 से 21 अक्टूबर के लिए टिकट बुकिंग का अंतिम स्लॉट शुरू

KEDARNATH HELI SERVICE: चार धाम यात्रा के अंतिम चरण में केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने 13 से 21 अक्टूबर 2025 तक के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग का अंतिम स्लॉट खोल दिया है। यह बुकिंग आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई और केवल आधिकारिक पोर्टल heliyatra.irctc.co.in पर ही की जा सकती है। टिकट बुक करने के लिए यात्रियों को चार धाम यात्रा पंजीकरण संख्या दर्ज करनी होगी।

KEDARNATH HELI
KEDARNATH HELI

KEDARNATH HELI SERVICE: मौसम और यात्रा का अंतिम अवसर

केदारनाथ धाम यात्रा सामान्यतः अप्रैल से अक्टूबर तक चलती है। लेकिन अक्टूबर के मध्य से मौसम में अचानक बदलाव और बर्फबारी की संभावना बढ़ जाती है। इस कारण 13 से 21 अक्टूबर तक की अवधि को अंतिम स्लॉट माना जा रहा है। इसके बाद कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूसीएडीए) ने इस सीजन के लिए नौ विमानन कंपनियों को अनुमति दी है, जो फाटा, सिरसी और गुप्तकाशी हेलीपैड से उड़ानें संचालित कर रही हैं।

KEDARNATH HELI
KEDARNATH HELI

टिकट बुकिंग की प्रक्रिया और किराया

हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के लिए सबसे पहले उत्तराखंड टूरिज्म पोर्टल registrationandtouristcare.uk.gov.in पर चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण करना होगा। इसके बाद आईआरसीटीसी की हेली यात्रा साइट पर लॉगिन कर यात्रा तिथि, हेलीपैड विकल्प (फाटा, सिरसी या गुप्तकाशी), यात्री विवरण (अधिकतम 6 सीटें प्रति आईडी) भरकर भुगतान करना होगा। एक तरफा किराया फाटा या सिरसी से केदारनाथ के लिए लगभग 5,500 रुपये और गुप्तकाशी से 7,740 रुपये निर्धारित किया गया है। यह दरें 2024 के मुकाबले करीब 5 प्रतिशत ज्यादा हैं।

KEDARNATH HELI
KEDARNATH HELI

नियम और सावधानियां

आईआरसीटीसी और यूसीएडीए ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक पोर्टल से ही टिकट बुक करें और किसी भी निजी एजेंट या अनधिकृत साइट से बचें। समूह यात्रियों के लिए अधिकतम 12 सीटें एक साथ बुक की जा सकती हैं। खराब मौसम या तकनीकी कारणों से उड़ानें रद्द होने की स्थिति में रिफंड नीति लागू होगी, हालांकि बोर्डिंग और आवास की जिम्मेदारी यात्री की रहेगी। चार धाम यात्रा 2025 में अब तक लाखों श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं। सीजन के अंतिम दिनों में बुकिंग का दबाव और भी ज्यादा बढ़ गया है।

ये भी पढ़िए-

CM DHAMI
CM DHAMI

मुख्यमंत्री धामी ने “प्राइड मूवमेंट सम्मान समारोह” में आपदा राहत कर्मियों को किया सम्मानित

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.