Home देश मई में दिसंबर सा अहसास…केदारनाथ धाम में जमने लगी नई बर्फ, बारिश...

मई में दिसंबर सा अहसास…केदारनाथ धाम में जमने लगी नई बर्फ, बारिश जारी; ठिठुरन बढ़ी

0
Kedarnath dham

रुद्रप्रयाग (नरेश भट्ट): केदारनाथ धाम में एक दिन पूर्व पड़ी बर्फ के बाद ठिठुरन बढ़ गई है। इसके साथ ही आज भी केदारनाथ धाम में लगातार बारिश हो रही है। दूसरी ओर रुद्रप्रयाग के निचले क्षेत्रों में भी बारिश के बाद मई की तपती धूप के मौसम में दिसंबर जैसा अहसास हो रहा है। रात भर से जारी बारिश ने एक बार पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड बड़ा दी है। वहीं, केदारनाथ धाम में लगातार बारिश जारी है। बारिश के कारण धाम सहित केदारनाथ की पहाड़ियों में बर्फ जमनी शुरू हो गई है।

kedarnath tempalenew

लगातार बारिश के कारण केदारनाथ धाम में ठंड बढ़ गई है। निचले इलाकों की बात करें तो सुबह से बारिश जारी है जिससे आमजन के लिए आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जारी बारिश की वजह से निचले इलाकों में ठंड ने आमजन को गर्मी से राहत दी है तो वहीं ऊपरी इलाकों केदारनाथ सहित पहाड़ी क्षेत्रों में आमजन को चारापत्ती व श्रद्धालुओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर बात करें केदारनाथ धाम की तो ठंड और बारिश में भी बाबा केदार के भक्त लाइन में खड़े होकर दर्शन करने का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। कई श्रद्धालु अपने गर्म कपड़े लेकर नहीं पहुंचे हैं जिससे उन्हें दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है।

Exit mobile version