केदारघाटी में एयर लिफ्ट रेस्क्यू शुरू, एमआई 17 और चिनूक के साथ  मोर्चे पर डटी सेना

KEDARNATH AIRLIFT RESCUE

DEVBHOOMI NEWS DESK: आज से केदार घाटी में मौसम साफ होने के बाद एमआई 17 और चिनूक से एयर लिफ्ट रेस्क्यू (KEDARNATH AIRLIFT RESCUE) शुरू कर दिया गया है। एमआई 17 से चारधाम हेलीपैड पर यात्रियों को पहुंचाया जा रहा है जबकि चिनूक से गौचर हवाई पट्टी पर यात्रियों को पहुंचाया जा रहा है। अभी तक 133 लोगों को सुरक्षित एयर लिफ्ट कर रेस्क्यू किया जा चुका है। रेस्क्यू किए जा रहे तीर्थ यात्रियों का गौचर हैलीपेड पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें प्राथमिक उपचार भी दिया जा रहा है।

KEDARNATH AIRLIFT RESCUE
KEDARNATH AIRLIFT RESCUE

KEDARNATH AIRLIFT RESCUE: राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी

केदारघाटी में राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। SDRF, NDRF एवं अन्य बचाव दलों द्वारा किए गए बेहतरीन कार्य के फलस्वरूप हजारों तीर्थयात्रियों को सुरक्षित तरीके से आपदा प्रभावित क्षेत्रों से निकाल लिया गया है। ध्वस्त पड़े रास्तों और पैदल पुलों को ठीक करने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। सेना ने मंदाकिनी नदी पर अस्थायी ट्राली भी स्थापित कर दी है। साथ ही वैकल्पिक पुल का निर्माण भी शुरू कर दिया है।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज