बदरीनाथ हाईवे जोशीमठ के पास चार दिन से बंद, आज खुलने की उम्मीद

0
221
JOSHIMATH ROAD BLOCK
JOSHIMATH ROAD BLOCK

DEVBHOOMI NEWS DESK: बदरीनाथ हाईवे पर जोशीमठ के पास सड़क मार्ग बीते 4 दिनों से ज्‍यादा समय होने के बाद भी नहीं खुल पाया। सड़क बंद (JOSHIMATH ROAD BLOCK) होने से जोशीमठ में 2 हजार से ज्यादा यात्री फंसे हुए हैं। बीते गुरुवार को एसडीआरएफ और पुलिस कर्मियों ने ने 500 से जायद यात्रियों को सुरक्षित सड़क पार कराई। बता दें की बदरीनाथ हाईवे पर मंगलवार को भारी बोल्डर गिरने से जोशीमठ और जोगीधारा के बीच सड़क बंद हो गई थी है। BRO द्वारा तब से सड़क खोलने का काम लगातार जारी है।

JOSHIMATH ROAD BLOCK
JOSHIMATH ROAD BLOCK

JOSHIMATH ROAD BLOCK: आज सड़क खुलने की उम्मीद

जोशीमठ के पास मार्ग खोलने का काम BRO कर रही है। BRO के अधिकारियों के अनुसार राजमार्ग को खोलने के लिए कार्य लगातार जारी है। लेकिन पहाड़ी से रुक-रुक पत्थर और मलबा गिरने के कारण काम पूरा नहीं  हो पा रहा है। बीते गुरुवार को दिनभर पैदल आवाजाही के लिए मार्ग पर SDRF और पुलिस के जवान काम करते रहे। आज यानि शुक्रवार को हाईवे खुलने की उम्मीद।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज