जोशीमठ नहीं अब ज्योतिर्मठ कहिए, ज्योतिर्मठ नाम पर केंद्र ने लगाई मुहर

0
27
JOSHIMATH NEW NAME
JOSHIMATH NEW NAME

DEVBHOOMI NEWS DESK: बदरीनाथ यात्रा के प्रमुख पड़ाव जोशीमठ कस्बे का नाम अब ज्योतिर्मठ (JOSHIMATH NEW NAME) होने जा रहा है। बता दें कि उतरराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विगत वर्ष जोशीमठ का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप प्रस्ताव बनाकर भारत सरकार को भेज दिया गया था। अब केंद्र ने जोशीमठ के नये नाम ज्योतिर्मठ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, स्थानीय जनता ने इस फैसले का स्वागत किया है।

May be an image of ticket stub, blueprint and text

JOSHIMATH NEW NAME:स्थानीय लोगों की थी मांग 

क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों से लगातार स्थानीय लोगों द्वारा जोशीमठ का नाम बदलने की मांग प्रमुखता से उठाई जा रही थी लेकिन इस पर अमल नहीं हो पा रहा था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ तहसील को ज्योतिर्मठ नाम देने का घोषणा की थी।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज