/ Jan 02, 2026
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
JOSHIMATH ARMY CAMP FIRE: उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली में शुक्रवार दोपहर को जोशीमठ में औली रोड पर स्थित सेना के कैंप में अचानक भीषण आग लग गई। घटना के वक्त कैंप में 100 से ज्यादा जवान मौजूद थे, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने की वजह से सेना के कैंप में स्थित कई स्टोर पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं और सेना की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। गनीमत यह रही कि इस घटना में अभी तक किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन आग की तीव्रता और तेज हवाओं ने राहत और बचाव कार्यों में भारी मुश्किलें पैदा कर दीं।

घटना शुक्रवार दोपहर करीब 1:30-2 बजे की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुरुआत में आग छोटे स्केल से शुरु हुई थी, लेकिन देखते ही देखते इसने विकराल रूप धारण कर लिया। जिस जगह आग लगी, वहां सेना का स्टोर रूम था और पास में ही खेत भी थे जहां सूखी घास मौजूद थी। स्टोर में प्लास्टिक का सामान और अन्य ज्वलनशील सामग्री रखी हुई थी, जिसने आग में घी का काम किया। एक छोटी सी चिंगारी ने स्टोर में रखे सामान, उपकरण और अन्य महत्वपूर्ण सामग्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि उन्हें काफी दूर से देखा जा सकता था और काला धुआं पूरे आसमान में छा गया।

चारधाम यात्रा मार्गों पर बनेंगे 10 आपातकालीन शेल्टर, वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट के जरिए होगा काम
घटनास्थल पर चल रही तेज हवाएं आग बुझाने के काम में सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरीं। वहां मौजूद चश्मदीदों और अधिकारियों के मुताबिक, हवा के तेज झोंके आग को नियंत्रित करने में बाधा डाल रहे थे और लपटों को स्टोर के अन्य हिस्सों की ओर धकेल रहे थे। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली और उसने आसपास के क्षेत्र को भी अपनी जद में ले लिया। आग की भयावहता को देखते हुए सेना के जवानों ने एक पल भी गंवाए बिना मोर्चा संभाल लिया।

आग लगने की सूचना मिलते ही आर्मी कैंप के अंदर मौजूद सुरक्षा घेरे को तुरंत सक्रिय कर दिया गया। सेना के जवानों ने उपलब्ध संसाधनों से आग बुझाना शुरू कर दिया। उन्होंने पानी के टैंकरों और मैनुअल उपकरणों का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाने की कोशिश की। इसके साथ ही भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की फायर सर्विस टीमें और स्थानीय फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं। सेना और आईटीबीपी की संयुक्त टीमों ने आग को कैंप के मुख्य रिहायशी इलाकों और अन्य संवेदनशील हिस्सों तक पहुंचने से रोकने के लिए चारों ओर से घेराबंदी कर दी।

जोशीमठ में औली रोड पर स्थित सेना के कैंप मेंभीषण अग्निकांड में सेना के कई स्टोर पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं, जिससे भारी आर्थिक नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। राहत की बात यह है कि 100 से अधिक जवानों की मौजूदगी के बावजूद सूझबूझ और तत्परता के कारण कोई भी हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के सटीक कारणों का अभी तक आधिकारिक रूप से पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट या कूड़े के ढेर में आग लगने की आशंका जताई जा रही है। (JOSHIMATH ARMY CAMP FIRE)

नैनीताल में काठगोदाम हाईवे पर बड़ा हादसा, कार और पिकअप की टक्कर, पांच लोग थे सवार
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.