/ Sep 23, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

24 या 25 सितंबर, कब मनाएं जितिया व्रत? जानें सही तारीख और पूजा पद्धति

JITIYA VRAT 2024: अश्विन माह की शुरुआत हो चुकी है, और इस महीने कई प्रमुख त्योहार आते हैं, जैसे नवरात्रि, जितिया, शरद पूर्णिमा, और पितृ अमावस्या। अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का विशेष महत्व है, क्योंकि इसी दिन माताएं अपनी संतान की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन के लिए जितिया व्रत रखती हैं। यह व्रत रखने से संतान पर कोई संकट या विपदा नहीं आती और उनका जीवन सुख-समृद्धि से भर जाता है। इस साल 25 सितंबर को जितिया का व्रत है। जितिया का व्रत कई कठिन व्रतों में से एक है, क्योंकि इसमें 24 घंटे से ज्यादा बिना अन्न और जल के रहना पड़ता है।

JITIYA VRAT 2024
JITIYA VRAT 2024

JITIYA VRAT 2024: व्रत के दौरान ये गलतियाँ न करें-

व्रत के दौरान कुछ गलतियों से बचना चाहिए, नहीं तो इसका नकारात्मक असर संतान पर पड़ सकता है। आइए जानते हैं, माताओं को कौन-कौन सी गलतियों से बचना चाहिए। ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि अष्टमी तिथि के बाद अन्न और जल का त्याग करना चाहिए। नवमी तिथि के बाद ही पारण करना होता है, कई लोग नवमी तिथि में ही पारण कर लेते हैं, जो गलत है, क्योंकि इससे व्रत निष्फल हो सकता है। जितिया पारण के दिन स्नान करके सूर्य भगवान को अर्घ देने के बाद ही पारण करें। इस दिन गाय को भोजन कराना ना भूलें, क्योंकि इससे सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। जितिया व्रत के दिन मन, वचन और कर्म को शुद्ध रखना चाहिए। तभी व्रत सफल माना जाएगा।

ये भी पढिए-

SURYA GRAHAN 2024
SURYA GRAHAN 2024

पितृ पक्ष का दूसरा ग्रहण होगा 2 अक्टूबर को, जानिए सूर्यग्रहण के प्रभाव और खास उपाय

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.