जावा की नई बाइक 42 FJ-350 लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन, माइलेज डिटेल्स

JAWA 42 FJ

JAWA 42 FJ: जावा ने भारतीय बाजार में अपनी नई मोटरसाइकिल जावा 42 FJ-350 लॉन्च कर दी है। इस नए मॉडल की कीमत 1,99,142 रुपये रखी गई है। जावा 42 FJ-350 अपने शानदार डिजाइन और उन्नत फीचर्स के साथ ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। करीब 2 लाख की कीमत इसे भारतीय बाजार में एक प्रतिस्पर्धी विकल्प बनाती है।

JAWA 42 FJ
JAWA 42 FJ

JAWA 42 FJ: जावा 42 FJ-350 के स्पेसिफिकेशन

जावा 42 FJ-350 में 349 cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है जो 26.5 बीएचपी की पावर और 30 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, फ्रंट में 280 मिमी डिस्क ब्रेक और रियर में 240 मिमी डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी उपलब्ध है। जावा 42 FJ-350 की औसत माइलेज लगभग 35-40 किमी/लीटर है, जिससे लंबी यात्राओं के लिए यह आदर्श बनती है। इसमें 15 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता है, जो एक बार में लंबी यात्रा के लिए पर्याप्त है। रात की राइडिंग के लिए बेहतर दृश्यता सुनिश्चित करने के लिए LED हेडलाइट्स दी गई हैं। स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ इंटिग्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध है।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज