SHOOTING SPORT PARALYMPICS 2024: पेरिस पैरालिंपिक खेलों में भारतीय दल ने छठे दिन चार मेडल जीतने की ओर बढ़ रहा है। भारतीय शूटर्स अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल पर सभी की नज़रें टिकी हुई हैं। दोनों ही शूटिंग के क्वालिफिकेशन इवेंट में हिस्सा ले रही हैं। अवनी लेखरा ने अपनी प्रोन सीरीज़ पूरी कर ली है और फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले आखिरी स्थान यानी 8वें स्थान पर हैं। उन्होंने इस सेट में 390 अंक बनाए हैं जो उनके नीलिंग स्कोर से 2 अंक बेहतर है।
SHOOTING SPORT PARALYMPICS 2024: अब तक भारत ने 15 मेडल जीते
पेरिस पैरालिंपिक में भारत ने शानदार परफॉर्मेंस किया है और अबतक कुल 15 मेडल जीत लिए हैं। पांचवें दिन भारत के खाते में 8 मेडल आए थे। अवनी लेखरा और मोना के अलावा पैरा एथलेटिक्स में भाग्यश्री एम. जाधव महिला शॉट-पुट का फाइनल खेलेंगी और साथ ही तीरंदाजी में भी भारत से दमदार परफॉर्मेंस की उम्मीद है।
देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज