/ Nov 03, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
JAIPUR ROAD ACCIDENT: जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जब एक अनियंत्रित डंपर ने करीब 17 वाहनों को रौंद डाला। यह दर्दनाक घटना 3 नवंबर 2025 को दोपहर करीब 2 बजे लोहा मंडी रोड पर उस वक्त हुई, जब डंपर हाईवे पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। प्रारंभिक जांच के अनुसार, डंपर के ब्रेक अचानक फेल हो गए, जिससे चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और वह करीब 300 मीटर तक बेकाबू होकर दौड़ता रहा।

हादसे में 11 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 18 से अधिक लोग घायल हैं। कुछ रिपोर्ट्स में 50 से अधिक लोगों के कुचलने की आशंका जताई गई थी, लेकिन प्रशासन ने फिलहाल 18 घायलों की ही पुष्टि की है। पुलिस ने तुरंत सड़क यातायात को डायवर्ट किया और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। हादसे की शुरुआत तब हुई जब डंपर ने सबसे पहले एक कार को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद वह पलट गया और आसपास खड़ी 16 अन्य गाड़ियों, जिनमें कारें, बाइकें और पिकअप वाहन शामिल थे को चपेट में ले लिया।

घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को बाहर निकाला। मौके पर हरमाड़ा थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनएचएआई की टीमें पहुंचीं। स्थानीय लोगों ने कटिंग मशीनों की मदद से वाहनों के नीचे फंसे लोगों को निकाला और शवों को कपड़ों से ढक दिया गया। डंपर चालक को भी चोटें आई हैं, और पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्ट में ब्रेक फेल को मुख्य कारण बताया गया है, हालांकि कुछ सूत्र चालक के शराब के नशे में होने की बात भी कह रहे हैं।

तेलंगाना में दर्दनाक सड़क हादसा, बजरी लदे ट्रक और बस की टक्कर में 19 की मौत, 20 घायल
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.