Home Crime ब्रीजा में सवार दिल्ली के ‘बंटी-बबली’ ₹750000 के नकली नोटों के साथ...

ब्रीजा में सवार दिल्ली के ‘बंटी-बबली’ ₹750000 के नकली नोटों के साथ यहां अरेस्ट

0

ब्रीजा कार में सवार होकर पहुंचे थे उत्तराखंड के खूबसूरत इलाके चकराता, पुलिस ने चैकिंग के दौरान दबोचा

देहरादून (अमित रतूड़ी): ब्रीजा कार में सवार एक युवती और युवक को चकराता थाना पुलिस ने आज रविवार को ₹2000, ₹500, ₹100 ₹50 7 लाख 48 हजार नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है। चकराता थाने की ओर से मिली जानकारी के अनुसार ब्रीजा कार में सवार दिल्ली निवासी इन दोनों शातिरों को चेकिंग के लिए रोका गया तो मामला सामने आया। दोनों आरोपियों की कार से 334 भारतीय जाली करेन्सी (नकली नोट) 2000रूपये के कुल 668000रूपये व 148 असली नोट 500 रूपये, 200 रूपये, 100रूपये, 50रूपये के कुल 80020 रुपये बरामद किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार आज दारोगा निखिल देव मय हमराही कर्मगणों के कैलानी गेट चकराता पर एक वाहन संख्या डीएल 7 सी एस3439 ब्रीजा कार को रोककर चैक किया तो उसमें एक युवक और एक युवती सवार थे। दोनों की और कार की तलाशी व शक्ति से पूछताछ के दौरान आरोपपियों के पास से 334 नकली नोट 2000रूपये के कुल 668000रूपये व 148 नोट असली 500रूपये,,200रूपये,100रूपये 50रूपये के कुल 80020रूपये बरामद हुये। फर्द गिरफ्तारी, बरामदगी के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

YOU MAY ALSO LIKE

आरोपियों से पूछताछ में जानकारी मिली कि दोनों आपस में दोस्त हैं इनके द्वारा पूर्व में भी कुछ महीने पहले नकली नोटों को दुकानदारों, मॉल आदि में चलाया गया है। आज पुनरू नकली नोटों को चलाये जाने हेतु चकराता क्षेत्रान्तर्गत आये थे। मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गुणों को पुलिस द्वारा नकली नोटों के साथ घटना में प्रयुक्त वाहन ब्रेजा कार के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गणों का मकसद नकली नोटों को असली के रूप में चलाकर मोटा मुनाफा कमाने की थी। जब नकली नोटों कहाँ और किस से लाने हेतु पूछा गया तो कहा कि साहब दिल्ली से लाते है।

गिरफ्तार आरोपी…..
1- बहार अहमद पुत्र निहाल अहमद निवासी बी146ध्10 स्ट्रीट न0-20 सुभाष मौहल्ला नजदीक डीटीसी डिपो नार्थ गौडा गढी मेहू भजनपुरा उत्तर पूर्वी दिल्ली उम्र-51 वर्ष करीब। 2-अभियुक्ता प्रेमलता पुत्री स्व0 सूरत सिंह निवासी 5 श्रीराम रोड़ अलीपुर रोड़ सिविल लाईन मेट्रो स्टेशन के पास सिविल लाइन्स उत्तरी दिल्ली उम्र-42 वर्ष करीब। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

बरामदगी माल
1- 334 नकली नोट 2000रूपये के कुल 6,68,000रूपये
2- 148 असली नोट 500रूपये ,200रूपये,100रूपये 50रूपये के कुल 80,020रूपये

Exit mobile version