/ Aug 12, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2025: युवाओं की शक्ति और योगदान को समर्पित

INTERNATIONAL YOUTH DAY 2025: आज पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है, जो युवाओं की शक्ति, योगदान और चुनौतियों को पहचानने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्थापित एक विशेष दिवस है। संयुक्त राष्ट्र ने इस दिन को युवाओं के अधिकारों और समाज में उनके योगदान को बढ़ावा देने के लिए समर्पित किया है। इस साल का मुख्य समारोह केन्या की राजधानी नैरोबी में हो रहा है, जिसे यूएन-हैबिटैट और यूएन डीईएसए के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

INTERNATIONAL YOUTH DAY 2025
INTERNATIONAL YOUTH DAY 2025

इसमें दुनिया भर के युवा नेता, नगर अधिकारी और नीति निर्माता एकजुट होकर स्थानीय विकास में युवाओं की भागीदारी को मजबूत करने के लिए रणनीतियां तैयार कर रहे हैं।  इस वर्ष का थीम “Local Youth Actions for the SDGs and Beyond” है, जो स्थानीय स्तर पर युवाओं की सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) को आगे बढ़ाने में भूमिका पर जोर देता है। यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने अपने संदेश में कहा कि युवा जलवायु परिवर्तन, समानता और शांति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बदलाव की अगुवाई कर रहे हैं और दुनिया को एक नई दिशा दे रहे हैं।

INTERNATIONAL YOUTH DAY 2025
INTERNATIONAL YOUTH DAY 2025

INTERNATIONAL YOUTH DAY 2025

भारत में युवा एवं खेल मामलों के मंत्रालय ने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस के साथ मिलकर इस दिन का विशेष आयोजन किया है। सुबह 9 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम का विषय “The Impact of Volunteering” रखा गया, जिसमें युवाओं की स्वयंसेवी पहलों के महत्व और समाज में उनके सकारात्मक असर पर चर्चा हुई। देशभर के स्कूलों, कॉलेजों और सामुदायिक केंद्रों में जागरूकता कार्यक्रम, सेमिनार और सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की जा रही हैं, जिससे युवा समाजसेवा और सामुदायिक विकास के लिए प्रेरित हों।

INTERNATIONAL YOUTH DAY 2025
INTERNATIONAL YOUTH DAY 2025

वैश्विक परिप्रेक्ष्य

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, विश्व की आधी से अधिक आबादी 30 वर्ष से कम उम्र की है, और 2030 तक यह अनुपात 57 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का उद्देश्य युवाओं को शिक्षा, रोजगार और मानसिक स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर सशक्त बनाना है। हाल ही में किए गए एक वैश्विक सर्वेक्षण में 67 प्रतिशत युवाओं ने बेहतर भविष्य की उम्मीद जताई, जिसमें 15 से 17 वर्ष के किशोर सबसे ज्यादा आशावादी पाए गए।

ये भी पढ़िए-

SC ON STRAY DOGS
SC ON STRAY DOGS

दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का सख्त रुख, 8 हफ्तों में शेल्टर होम में भेजने का निर्देश

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.