/ Jan 06, 2026
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
INS Chilka POP 2026: भारतीय नौसेना के लिए 8 जनवरी 2026 का दिन गौरव और उत्साह से भरा होने वाला है। ओडिशा स्थित आईएनएस चिल्का (INS Chilka) में 25वें बैच की के प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड (पीओपी) का आयोजन किया जाएगा। यह परेड 16 सप्ताह के कड़े, अनुशासनप्रिय और बुनियादी प्रशिक्षण के सफल समापन का प्रतीक है, जिसने इन रंगरूटों को आधुनिक नौसैनिक अभियानों की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया है। इस समारोह के साथ ही हजारों युवा नाविक भारतीय नौसेना के अंग बन जाएंगे।

इस पासिंग आउट बैच में लगभग 2,700 प्रशिक्षु शामिल हैं, जो अब देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा के लिए तैयार हैं। इस बैच की सबसे खास बात यह है कि इसमें 2,100 ‘अग्निवीर’ शामिल हैं। नारी शक्ति के बढ़ते कदम का उदाहरण पेश करते हुए, इस बैच में 110 से अधिक महिला अग्निवीर भी पास आउट हो रही हैं। इस ऐतिहासिक परेड का निरीक्षण करने के लिए दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, वाइस एडमिरल समीर सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

यह समारोह पारंपरिक सुबह की परेड के बजाय सूर्यास्त के बाद (Post-Sunset) आयोजित किया जाएगा, जो रोशनी और अनुशासन के तालमेल से इसे और भी भव्य बना देगा। इस गौरवशाली क्षण के साक्षी बनने के लिए प्रशिक्षुओं के गर्वित परिवारजन, प्रतिष्ठित पूर्व सैनिक (Veterans) और कई नामचीन खेल हस्तियां भी वहां मौजूद रहेंगी। पासिंग आउट परेड इस बात का प्रमाण है कि भारतीय नौसेना प्रशिक्षण को एक पेशेवर लड़ाकू बल की नींव मानती है। आईएनएस चिल्का में बीते 16 हफ्तों के दौरान इन जवानों में अनुशासन, लचीलापन और पेशेवर क्षमता भरी गई है, ताकि वे उन्नत नौसैनिक जहाजों और प्लेटफॉर्म्स पर अपनी सेवाएं दे सकें।

मुख्य अतिथि वाइस एडमिरल समीर सक्सेना वैलेडिक्ट्री समारोह की अध्यक्षता भी करेंगे। इस दौरान वे मेधावी प्रशिक्षुओं और चैंपियन डिवीजन को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। इस खास मौके पर द्विभाषी प्रशिक्षु पत्रिका ‘अंकुर’ का विमोचन भी किया जाएगा। जो परिजन या देशवासी ओडिशा नहीं जा पाएंगे, उनके लिए भी नौसेना ने खास इंतजाम किए हैं। इस भव्य परेड का सीधा प्रसारण (लाइव स्ट्रीमिंग) भारतीय नौसेना के आधिकारिक यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज और क्षेत्रीय दूरदर्शन नेटवर्क पर किया जाएगा। यह देश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा।

उत्तराखंड में ट्रैकिंग और पर्वतारोहण के शौकीनों के लिए खुशखबरी, बनेगी नई पॉलिसी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.