Home Crime पाकिस्तानी महिला के जाल में फंसा सेना का अकाउंटेंट, बता दिए कई...

पाकिस्तानी महिला के जाल में फंसा सेना का अकाउंटेंट, बता दिए कई सीक्रेट

0

Uttarakhand News: Honey Trap Case: उत्तराखंड में हनी ट्रैप का एक और नया मामला सामने आया है। इस मामले में सेना का एक अकाउंटेंट पाकिस्तानी महिला के जाल में फंस गया और उसने कई सीक्रेट उस महिला को भेज दिये। अब इस अकाउंटेंट पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और आगरा कैंट में अटैच कर दिया गया है।

ये है Honey Trap Case का पूरा मामला

Honey Trap Case

बताया जा रहा है कि Honey Trap Case के इस मामले में आगरा जिले के सिकंदरा निवासी इमाम खान जो रुड़की बीजी में सहायक अकाउंटेंट पद पर तैनात था। उसकी दोस्ती 20 जून को पाकिस्तान की रहने वाली एक महिला से हुई। दोनों के बीच मैसेज में बातचीत शुरू हो गई। इस बातचीत में सेना का यह अकाउंटेंट महिला के प्रेम जाल में फंस गया और उसकी मांगी जानकारी उसे भेजने लगा।

Honey Trap Case: 230 मैसेज किये पाकिस्तानी महिला को

जब सेना के अधिकारियों को पता चला कि अकाउंटेंट पाकिस्तान में बैठी किसी महिला (Honey Trap Case) को गुप्त जानकारी दे रहे हैं तो मेरठ से सेना की एक टीम रुड़की पहुंची। इस टीम ने एकाउंटेंट के मोबाइल की जांच की तो सामने आया कि अकाउंटेंट इमाम खान ने 230 मैसेज पाकिस्तानी महिला को भेजे हैं। जिसके बाद सैना के अधिकारियों ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है।

Honey Trap Case रुड़की कोतवाली में मुकदमा हुआ दर्ज

इस Honey Trap Case के सामने आने पर रुड़की के कोतवाली सिविल लाइन में अकाउंटेंट इमाम खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर  दिया गया है, शासकीय गुप्त बात अधिनियम और धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। रुड़की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। सेना ने भी आरोपी अकाउंटेंट को आगरा कैंट में  अटैच कर दिया है।

ये भी पढ़ें…

युवती को मंदिर में घुमाने के बहाने नशीला पदार्थ पिलाकर दोस्त ने ही कर दिया दुष्कर्म, केस दर्ज

Exit mobile version