होली में ऐसा रहने वाला है उत्तराखंड के मौसम का मिजाज

0
149

होली मनाने से पहले जान लीजिए उत्तराखंड के इन जिलों में कैसा रहेगा मौसम, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान  

देहरादून (संवाददाता- अमित रतूड़ी): होली से पहले मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान जारी किया गया। मौसम विभाग के अनुसार होली पर राज्य के चार जिलों में बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का भी अनुमान जताया जा रहा है।

मौसम विभाग

आपको बता दें कि गुरुवार यानी आज भी रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जबकी 19 मार्च को पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। गर्मी बढ़ने लगी है। वहीं, अब मौसम विभाग ने उत्तराखंड के चार जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। आज भी कई जिलों में सुबह से ही मौसम के मिजाज बदले हुए थे। हालांकि कुछ जनपदों में सुबह के बाद अन्य दिनों की तरह ही गर्मी बढ़ने लगी, लेकिन कहीं कहीं बादल छाए रहे। मौसम विभाग की मानें तो कल होली के दिन भी बारिश हो सकती है। बारिश होने से बढ़ रही गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here