Home चंपावत हाईवे बंद होने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत, ततैयों के काटने...

हाईवे बंद होने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत, ततैयों के काटने से नहीं मिल सका इलाज

0

चम्पावत ब्यूरो- चम्पावत जिले में 11 वर्षीय एक बच्चे की हाईवे बंद होने के कारण मौत हो गई। इस 11 वर्षीय बच्चे को ततैयों ने काट दिया था। उसे पहले लोहाघाट अस्पताल में भर्ती किया गया, फिर उसे वहां से हल्द्वानी रेफर किया गया। लेकिन टनकपुर- पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे बंद होने के कारण बच्चे को इलाज नहीं मिल पाया और उसकी मौत हो गई।

चम्पावत में कक्षा पांचवी का छात्र रितिक अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर खेल रहा था। लगभग पांच बचे जब बच्चे खेल रहे थे तभी ततैयों के झुंड ने अचानक रितिक पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह काट दिया। ततैयों के काटने से रितिक को असहनीय दर्द हो रहा था जिसके बाद उसके परिजन उसे लोहाघाट अस्पताल ले गये। वहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक इलाज दिया लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। बाद में डॉक्टर ने उसे हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया। रात को जब उसे हल्द्वानी ले जा रहे थे तभी टनकपुर- पिथौरागढ़ हाईवे स्वांला में मलबा आने के कारण बंद हो रखा था। कुछ देर इंतजार करने के बाद फिर रितिक को बनलेख से वापस लोहाघाट अस्पताल लाया गया। लेकिन लोहाघाट अस्पताल में उसकी हालत ज्यादा बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। रितिक की मौत के बाद उसके परिवार और पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है। बिना पोस्टमार्टम के ही उसके परिजनों को उसका शव सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि रितिक बहुत ही गरीब परिवार से था और रितिक की पढाई के लिए ही उसके माता- पिता ने अपना गांव बडोली छोड़कर चम्पावत में किराये पर रह रहे थे। रितिक के पिता सुरेश मजदूरी करते हैं और मां प्राथमिक विद्यालय में भोजन माता है।

Exit mobile version