Home चमोली श्रद्धालुओं के लिए इस दिन खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

श्रद्धालुओं के लिए इस दिन खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड का पांचवा धाम और सिखों का पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए जल्द ही खुलने (Hemkund Sahib Opening Date) जा रहा हैं। आपको बता दें कि आगामी 25 मई को धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। उत्तराखंड प्रशासन से विचार-विमर्श कर हेमकुंड साहिब प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़ें:
NCERT Syllabus Rationalisation
NCERT पाठ्यक्रम में हुए बदलाव के बाद विपक्ष ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

Hemkund Sahib Opening Date: तैयारियों में जुटी सरकार

बताया जा रहा है कि (Hemkund Sahib Opening Date) प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने मुख्य सचिव एसएस संधु से मुलाकात की। इस दौरान उन्होने वार्ता में ये निर्णय लिया। वहीं गौरतलब है कि इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल से होने जा रही है। यात्रा को सुगम बनाने के लिए सरकार तैयारियों में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि इस बार चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या एक नया रिकॉर्ड बनाएगी।

आपको बता दें कि बदरीनाथ के 27 अप्रैल और केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे। जबकि 22 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे।

ये भी पढ़ें:
चारधाम यात्री जरूर करें कोरोना के इन गाइडलाइन का पालन

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version