Home उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 बेटियों को घसियारी और बेचारी बनाना चाहती है भाजपा: हरीश रावत

बेटियों को घसियारी और बेचारी बनाना चाहती है भाजपा: हरीश रावत

0

माता सावित्रीबाई फुले जयंती सम्मेलन में पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत

लक्सर, हरिद्वार (संवाददाता): लक्सर में सैनी समाज द्वारा शिक्षा की देवी भारत की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और जनता को संबोधित किया। उन्होंने महान सावित्रीबाई फुले को याद करते हुए भाजपा पर कई कटाक्ष किए। इसके अलावा उन्होंने सरकार बनने पर 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात भी कही।

सम्मेलन में हरीश रावत ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा बेटियों को घसियारी बनाना चाहती हैं उन्हें बेचारी बनाना चाहते हैं लेकिन अगर हम सरकार में आए तो 18 साल से 40 साल तक की बेटियों को एंड्राइड फोन देंगे। साथ ही उन्होंने अपने द्वारा किए गए कार्यों को गिनाया और 200 यूनिट बिजली फ्री देने की भी बात कही।

Exit mobile version