/ Nov 06, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

हरिद्वार में फार्मा कंपनी के कर्मचारी ने की आत्महत्या, बाथरूम में अंगीठी का धुआँ लगाकर दी जान

HARIDWAR SIDCUL SUICIDE: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। सिडकुल क्षेत्र की एक फार्मा कंपनी में क्वालिटी कंट्रोलर के पद पर कार्यरत 40 वर्षीय लव कुमार ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, यह घटना कनखल थाना क्षेत्र के अरिहंत पार्क, न्यू विष्णु गार्डन कॉलोनी की है, जहां लव कुमार ने बाथरूम में अंगीठी जलाकर कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से खुद की जान ले ली। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि स्टॉक मार्केट में भारी नुकसान और बढ़ते कर्ज के दबाव ने उन्हें यह कदम उठाने पर मजबूर किया।

HARIDWAR SIDCUL SUICIDE
HARIDWAR SIDCUL SUICIDE

HARIDWAR SIDCUL SUICIDE: व्हाट्सएप पर पत्नी को भेजा आखिरी संदेश

पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 10 बजे लव कुमार की पत्नी को उनके व्हाट्सएप पर एक संदेश मिला जिसमें उन्होंने लिखा कि वह कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से आत्महत्या करने जा रहे हैं। यह संदेश पढ़ते ही पत्नी ने तुरंत परिवारजनों को सूचना दी, लेकिन जब वे घर पहुंचे, तब तक देर हो चुकी थी। बाथरूम का दरवाजा तोड़ने पर अंदर लव कुमार का शव पड़ा मिला। अंगीठी में जला हुआ कोयला पाया गया और कमरा धुएं से भरा हुआ था। मौके से बरामद सुसाइड नोट में लव कुमार ने स्पष्ट रूप से लिखा कि स्टॉक मार्केट में हुए वित्तीय नुकसान और बढ़ते कर्ज ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया था।

HARIDWAR SIDCUL SUICIDE
HARIDWAR SIDCUL SUICIDE

उन्होंने अपने परिवार से माफी मांगी और लिखा कि अब वह इस तनाव को और नहीं झेल सकते। पुलिस ने सुसाइड नोट को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है ताकि उसकी प्रामाणिकता की पुष्टि की जा सके। जानकारी के मुताबिक, लव कुमार मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले थे और पिछले कई वर्षों से हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में कार्यरत थे। उनकी पत्नी और दो बच्चे कुछ समय पहले मायके चले गए थे, जिससे वे घर में अकेले रह रहे थे। पत्नी ने बताया कि बीते कुछ महीनों से वह काफी तनावग्रस्त थे और अक्सर स्टॉक मार्केट में हो रहे उतार-चढ़ाव की बात करते थे। (HARIDWAR SIDCUL SUICIDE)

ये भी पढ़िए-

UTTARAKHAND PRAVASI SAMMELAN
UTTARAKHAND PRAVASI SAMMELAN

प्रवासी उत्तराखंडियों का देहरादून में संगम, सीएम धामी ने किया सम्मेलन का शुभारंभ

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.