/ Nov 14, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

बिहार में एनडीए की जीत पर संत समुदाय में खुशी, संतों ने कहा- जो सनातन की बात करता है, वो देश पर राज करता है।

HARIDWAR NEWS: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत ने जहां भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह भर दिया है, वहीं संत समुदाय के बीच भी खुशी की लहर देखी जा रही है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने इस जीत को सनातन की जीत बताते हुए कहा कि संत किसी एक दल से नहीं होते, बल्कि जो सनातन के मूल्यों और संत परंपरा का सम्मान करता है, वही जनता के दिलों में स्थान पाता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई देते हुए कहा कि बिहार में हुई इस बड़ी जीत का श्रेय उनकी रणनीति, कार्यकुशलता और विकासोन्मुख नीतियों को जाता है।

HARIDWAR NEWS: जापानी संत बने निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर

इधर हरिद्वार में शुक्रवार को एक ऐतिहासिक आध्यात्मिक घटना दर्ज हुई, जब निरंजनी अखाड़े ने जापान के संत स्वामी बाला कुंभ मुनि महाराज को पारंपरिक विधि-विधान के साथ महामंडलेश्वर की उपाधि प्रदान की। अखाड़ा परिसर में हुए इस भव्य पट्टाभिषेक समारोह में देश-विदेश से आए साधु-संतों की बड़ी उपस्थिति रही। पूरे परिसर में वैदिक मंत्रों की ध्वनि, आध्यात्मिक ऊर्जा और प्राचीन परंपराओं का अद्भुत संगम देखने को मिला। समारोह की अध्यक्षता जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम महाराज और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने की।(HARIDWAR NEWS)

HARIDWAR NEWS
HARIDWAR NEWS

पट्टाभिषेक प्रक्रिया के दौरान चादर विधि पूरी की गई, जो महामंडलेश्वर नियुक्ति की प्राचीन परंपरा का अनिवार्य हिस्सा है। इस दौरान जापान से आए कई साधकों को भी सम्मान प्रदान किया गया।  स्वामी बाला कुंभ मुनि महाराज पूर्व में बौद्ध परंपरा से जुड़े थे, लेकिन गहन आध्यात्मिक अनुभवों के बाद उन्होंने सनातन संस्कृति को अपनाया। उनके लगभग ढाई हजार शिष्य हैं, जिनमें से अस्सी शिष्य स्वयं हरिद्वार पहुंचे और सभी ने सनातन धर्म में दीक्षा ली।  समारोह के बाद स्वामी बाला कुंभ पुरी महाराज ने भावुक शब्दों में कहा कि उनकी आध्यात्मिक यात्रा को दिशा सनातन धर्म से ही मिली है और जल्द ही वे उत्तराखंड में अपना आश्रम स्थापित करेंगे।

ये भी पढ़िए-

UTTARAKHAND BORDER SECURITY
UTTARAKHAND BORDER SECURITY

उत्तराखंड में सीमाओं पर बढ़ेगी निगरानी, गृह सचिव ने दिए सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने के निर्देश

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.