Home देहरादून संकट मोचन के जयकारों से गूंजा देहरादून, शोभायात्रा को लेकर विभाग अलर्ट

संकट मोचन के जयकारों से गूंजा देहरादून, शोभायात्रा को लेकर विभाग अलर्ट

0

Uttarakhand Devbhhoomi Desk: आज हनुमान जयंती मनाई जा रही है। इस शुभ अवसर पर देश के सभी हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना (Hanuman Jayanti 2023) का दौर जारी है। वहीं कई जगहों पर भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गई है। इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी बड़े धूम-धाम से हनुमान जयंती मनाई जा रही है। बता दें कि जौलीग्रांट में ढोल नगाड़ों व बैंड बाजा के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान सैकड़ो लोग शमिल हुए हैं। नाचते गाते मुख्य बाजार से जय श्री राम, जय हनुमानजी के नारों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। इससे शहर गुंजायमान हो उठा।

बताया जा रहा है कि शोभायात्रा सुबह 11 बजे शुरू होकर शाम साढ़े 3 बजे तक निकाली जा सकेगी। वहीं इस दौरान पुलिस बल भी तैनात रही और प्रशासन ड्रोन की मदद से शोभा यात्रा पर नजर रख रही है ताकि किसी भी प्रकार की भगदड़ न मचे और न ही कोई अनहोनी हो।

ये भी पढ़ें:
Coronavirus cases in India
देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामले, 24 घंटे में सामने आये 5 हजार से ज्यादा केस

Hanuman Jayanti 2023: खुफिया विभाग पूरी तरह अलर्ट

जहां एक तरफ पुलिस ड्रोन से निगरानी रख रही है। वहीं दूसरी तरफ कई रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे (Hanuman Jayanti 2023) भी लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि शोभायात्रा को लेकर खुफिया विभाग भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है। खुफिया विभाग की ओर से बाहरी लोगों पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही उनकी पूरी कुंडली खंगाली जा रही है।

ये भी पढ़ें:
भाजपा का 44वां स्थापना दिवस आज, कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे पीएम मोदी

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version