/ Jan 05, 2026
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
HALDWANI MURDER NEWS: उत्तराखंड के हल्द्वानी में रविवार की देर रात एक सनसनीखेज वारदात हुई है। रामपुर रोड पर स्थित एक होटल के पास हुए विवाद में भाजपा पार्षद ने एक युवक को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भाजपा पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू को हिरासत में ले लिया है। मृतक की पहचान जज फार्म निवासी 25 वर्षीय नितिन लोहनी के रूप में हुई है, जो दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता था और कुछ दिन पहले ही अपने घर आया था। घटना रविवार देर रात करीब 12:00 से 1:00 बजे के बीच रामपुर रोड स्थित ओमर होटल के पीछे घटित हुई।
विवाद की असल वजह को लेकर दो तरह की बातें सामने आ रही हैं। एक तरफ बताया जा रहा है कि भाजपा पार्षद अमित बिष्ट के होटल में उसका भतीजा कान्हा रिसेप्शनिस्ट है और उसका विवाद पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद दर्मवाल के भतीजे कोमल से होटल के कमरे को लेकर चल रहा था। मृतक नितिन, कोमल का दोस्त था। वहीं दूसरी तरफ, पुलिस का कहना है कि पार्षद को शक था कि नितिन अपने दोस्त के साथ उसके होटल और घर की रेकी कर रहा है। इसी गफलत और पुराने विवाद के चलते दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और बात गोलीबारी तक पहुंच गई।

विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर भाजपा पार्षद और पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष अमित बिष्ट ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल ली और नितिन पर फायर झोंक दिया। गोली लगते ही नितिन लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। आनन-फानन में घायल युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक नितिन लोहनी दिल्ली में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा था और नए साल की छुट्टियों में 28 दिसंबर को ही हल्द्वानी स्थित अपने घर लौटा था।

कोतवाली प्रभारी विजय मेहता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हत्या के पीछे हालिया विवाद और रेकी के शक को मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटा लिए हैं और फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पार्षद को हिरासत में ले लिया गया है और उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर भी जब्त कर ली जाएगी। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है ताकि यह साफ हो सके कि आखिर गोली चलाने की नौबत क्यों आई। फिलहाल, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।(HALDWANI MURDER NEWS)

अंकिता भंडारी हत्याकांड: देहरादून की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब, सीबीआई जांच की मांग तेज
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.