हल्द्वानी में 6 कोचिंग की गई सीज, 10 के खिलाफ नोटिस

HALDWANI COACHING SEIZED

DEVBHOOMI NEWS DESK: राज्य सरकार द्वारा सख्त रुख अपनाने के बाद उत्तराखंड में कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्यवाई (HALDWANI COACHING SEIZED) जारी है। हल्द्वानी में स्थानीय प्रशासन, पुलिस, नगर निगम और जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने 16 कोचिंग संस्थानों की जांच की। यहाँ पर बेसमेंट में चल रही 6 कोचिंग संस्थानों को प्रशासन ने सील कर दिया। जांच के दौरान कोचिंग सेंटर में भारी अनियमितताएं पाई गईं। यहाँ पर कोचिंग के कमरों में 20 बच्चों को बैठाने की क्षमता है लेकिन उनमें 50 बच्चे तक बैठाए जा रहे थे। इसके अलावा 10 कोचिंग सेंटर संचालकों को नोटिस दिए गए हैं।

HALDWANI COACHING SEIZED
HALDWANI COACHING SEIZED

HALDWANI COACHING SEIZED: ये अनियमिता थी कोचिंग संस्थानों में

बीते गुरुवार को हुई छापेमारी के दौरान पाया गया कि कई कोचिंग संस्थानों में मानकों से कई अधिक बच्चे बैठाए जा रहे हैं। 20 बच्चों के बैठने लायक कमरों में 50-50 तक बच्चे बैठाए जा रहें हैं। इन संस्थानों में बेसमेंट में आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्ते नहीं हैं। इसके अलावा यहाँ पर्याप्त हवा आने के लिए खिड़कियां, रोशनदान तक नहीं है। साथ ही आग लगने या पानी भरने पर बच्चों के निकलने के लिए पर्याप्त जगह भी नहीं दी गई है।

ये भी पढिए-

LATEST KANWAR YATRA
LATEST KANWAR YATRA

काँवड़ यात्रा हुई खत्म, इस बार 4.4 करोड़ रही काँवड़ियों की संख्या

HALDWANI COACHING SEIZED: इन कोचिंग को किया गया सील

  • महिला डिग्री कॉलेज के सामने विंड टेक्नोलजी
  • सांई कांप्लैक्स में शिक्षा कोचिंग सेंटर
  • सांई कांप्लैक्स में एडी स्किल डेवलेपमेंट सेंटर
  • देवलचौड़ में मैथ्स फोर करियर
  • महर्षि स्कूल के पास स्कोलर कोचिंग इंस्टीट्यूट
  • बिष्ट कांप्लैक्स में स्थित हरक सिंह बिष्ट का कोचिंग सेंटर

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज