Home पौडी गढ़वाल सरकारी राशन बेचा जा रहा था गुपचुप तरीके से, दुकानदार पकड़ा गया...

सरकारी राशन बेचा जा रहा था गुपचुप तरीके से, दुकानदार पकड़ा गया रंगे हाथों

0

पौड़ी (संवाददाता- कुलदीप बिष्ट): पौड़ी जनपद के थलीसैंण में 10 क्विंटल से अधिक सरकारी राशन को गुपचुप किसी निजी दुकान में बेचे जाने का मामला स्थानीय प्रशासन ने पकड़ा है। मिली सूचना पर तहसीलदार के नेतृत्व में जांच टीम की छापेमारी के दौरान शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद सम्बन्धित दुकानदार पर प्रशासन मुकदमा दर्ज करवा रहा है और पकड़ा गया राशन सील कर दिया गया है।

sarkari rashan niji dukano ko becha ja raha

मामले में पूर्ति विभाग के कार्मिकों की मिलीभगत की आशंका जतायी जा रही है वहीं माना जा रहा है कि ये किसी सरकारी राशन गोदाम या सस्ता गल्ला विक्रेता के यहां से गुपचुप निजी दुकान को बेचा गया हो। बहरहाल स्थानीय प्रशासन ने डीएम और पूर्ति विभाग से जांच की अनुशंसा की है।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here

Exit mobile version